या का भंडारण करने की शिकायत मिलने के बाद खिलचीपुर एसडीएम तहसीलदार सहित कृषि अधिकारियों ने दबिश देते हुए वहां रखी 500 बोरी जब्त की
राजगढ़/छापीहेड़ा. यूरिया को लेकर पिछले एक सप्ताह से मारामारी चल रही है। जहां सरकारी गोडाउन खाली पड़े हैं और किसान यूरिया के लिए यहां वहां भटक रहे हैं वहीं कई जगह से यूरिया की ब्लैक मार्केटिंग और अवैध रूप से भंडारण की शिकायतें भी मिल रही हैं। इसी क्रम में कलेक्टर ने कृषि अधिकारियों के साथ ही जिले के ्रअनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जहां से भी यूरिया को लेकर कोई शिकायत आए तुरंत कार्रवाई करें। ऐसे में छापीहेड़ा की एक दुकान पर अवैध रूप से यूरिया का भंडारण करने की शिकायत मिलने के बाद खिलचीपुर एसडीएम तहसीलदार सहित कृषि अधिकारियों ने दबिश देते हुए वहां रखी 500 बोरी जब्त की हैं। वहीं दुकानदार के खिलाफ यूरिया का अवैध भंडारण और विक्रय करने को लेकर थाने में मामला दर्ज कराने की भी बात कही है।
जानकारी के अनुसार खिलचीपुर विधानसभा के छापीहेड़ा में दांगी कृषि सेवा केंद्र जाटामणि पर यूरिया के अवैध भंडारण की शिकायत मिली थी। इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और शुक्रवार की दोपहर मौके पर पहुंचकर वहां रखा यूरिया देखते हुए दुकानदार से यूरिया के भंडारण और विक्रय के दस्तावेज मांगे, जो उनके पास उपलब्ध नहीं थे। ऐसे में यूरिया की 500 बोरी जब्त करते हुए फिलहाल दुकानदार की सुपुर्दगी में यह रखा गया है।
लाइसेंस दूसरी जगह
बताया जा रहा है दांगी कृषि सेवा केंद्र के नाम से दुकानदार के पास लाइसेंस तो है, लेकिन उसकी जगह कहीं और है जिस समय लाइसेंस जारी किया जाता है उस समय दुकान का पूरा विवरण दिया जाता है। इसमें भंडारण से लेकर विक्रय आदि की जानकारी देनी होती है। लेकिन जो लाइसेंस प्रशासन के पास है। उसके अलावा दूसरी जगह पर यह भंडारण और विक्रय किया जा रहा था।
&कलेक्टर मेडम के निर्देश मिले थे। इसके बाद यह कार्रवाई की गई है। जैसी शिकायत मिली थी उसी तरह का देखने को भी मिला। यहां अवैध रूप से जो यूरिया रखा हुआ था उसे जब्त कर लिया गया है। फिलहाल सुपुर्दगी संबंधित को दी गई है। थाने में एफ आइआर दर्ज कराने के लिए भी लिखा जा रहा है।
प्रकाश कस्बे, एसडीएम खिलचीपुर
& लाइसेंस तो संबंधित ने ले रखा है, लेकिन जो नक्शा वेरिफाई हुआ है उससे भंडारण का स्थान मिलान नहीं खा रहा है। ऐसे में जब शिकायत मिली तो एसडीएम और पुलिस की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई।
प्रहलादसिंह बरेला, कृषि अधिकारी खिलचीपुर