
जानिए सरकार की इस योजना से बिजली बिल उपभोक्ताओं का कैसे बदला मिजाज
राजगढ़/लिम्बोदा. जन अभियान परिषद ने प्रशासनिक पहल पर खीमाखेड़ी गांव के युवाओं के साथ मिलकर मिशन ‘जलदीप’ पर कार्य किया। जिसके अंतर्गत सिर्फ एक लीटर मिनरल वाटर से घर-घर में एईडी वल्व की तरह उजाला होगा। जिससे न सिर्फ बिजली की बचत होगी, अपितु पानी से पैदा होने वाली इस रोशनी में खर्च भी नाम मात्र का आएगा। इस तकनीक को जिले के हर घर में पहुंचाने, बिजली की बचत करने एवं स्व-सहायता समूह की महिलाओं को इस तकनीक से रोजगार देने के उद्देश्य से सोमवार को कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, एसडीएम ममता खेडे, अभियान समन्वयक प्रवीणसिंह खीमाखेड़ी गांव पहुंचे।
जहां ग्राम चौपाल के दौरान कलेक्टर ने नये अविष्कार के फायदे गिनाए। साथ ही इस अभियान को पूरे जिले में चलाकर स्व-सहायता समूह की महिलाओं को इस तकनीक से रोजगार मुहैया कराने की बात कही। वहीं एसडीएम ने भी चौपाल में मिशन जलदीप को फायदेमंद बताते हुए, गांव-गांव में इस तकनीक को फैलाकर महिलाओं को भी इसमें बडी संख्या में जोडऩे की बात कही।
इस अभियान से हर घर रोशन होगा। जिससे हर घर को बिजली मिलेगी। जिससे महिलाओं को बहुत फायदा होगा। उनके घर में दिन के साथ साथ रात में भी उजियारा हो सकेगा। बच्चे भी रात के समय अपने घर में आसानी से पढ़ाई कर सकेंगे। मिशन जलदीप योजना के तहत बिजली की बचत होगी। साथ ही खर्च भी नाम मात्र का होगा।
जलदीप से रात में भी होगा उजाला
चौपाल में जानकारी देते हुए कलेक्टर ने बताया की अभी तक इस जलदीप को कवेलू की छत पर स्थापित करने से दिन के समय उजाला होगा था, लेकिन इसको लेकर हमारा ऐसा प्लान भी है, जिसमें मिनरल वाटर की बोतल में सौलर पैनल फीट करवाया जाएगा। जिससे सूर्य के प्रकाश द्वारा चार्ज होकर एलइडी वल्व के माध्यम से रात में भी जलदीप घर में जगमगाएगा। इस तकनीक पर भी हम काम करवा रहे हैं।
Published on:
19 Jun 2018 10:55 am
बड़ी खबरें
View Allराजगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
