13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दो अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार

1 minute read
Google source verification
rajgarh, rajgarh news, rajgarh patrika, patrika news, patrika bhopal, bhopal mp, crime, crime news in rajgarh, police, rajgrah police,

दो अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार

राजगढ़/पचोर। दो युवकों का अपहरण करने के मामले में पचोर पुलिस ने शुक्रवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं तीन अन्य की तलाश जारी हैं।
जानकारी के अनुसार चार दिन पहले गोलू मुन्देला उर्फ मेडिकल निवासी गुना हाल मुकाम पचोर का अपहरण पचोर निवासी सतीश सोनी और सचिन घावरी ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ कर लिया था। जबकि मंगलवार को गोलू के मित्र अयोध्यापुरी पचोर गट्टूसिंह को भी इन्हीं अपहरणकर्ताओं ने किडनेप कर लिया।

जिसकी शिकायत गट्टू के भाई ने कृष्णपालसिंह ने पचोर थाने में की। जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करते हुए खोजबीन शुरू कर की। इसी बीच खून में लतपत और नशे की हालत में गट्टू छापी हेड़ा के पास पुलिस को बरामद हुआ। जिसने बताया कि मुझे अज्ञात लोगों ने पकड़ा कर नशा कराया और मारपीट की और संजय नाम के युवक के बारे में पूछताछ की। इसी बीच गुरुवार को अपहरणकर्ताओं की चुंगल से छूट गोलू भी घायल अवस्था में पचोर पुलिस के पास पहुंचा।

जिसने मकान मालिक द्वारा उसे अपहरण करने की आपबीती सुनाई। उसने बताया कि किस तरह उसका अपहरण किया गया था। यहां बता दें की संजय नाम का युवक सतीश सोनी के घर में किराए से रहता था और मौका पाकर सतीश की पत्नी को बहला फुसलकर अपने साथ लेकर फरार हो गया था। जिसकी रिपोर्ट भी पचोर थाने में दर्ज हैं। मामले में पुलिस ने अपहृत युवकों का मेडिकल करते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन से पूछताछ की जा रही है। जबकि अपहरण में शामिल तीन अन्य लोगों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही हैं।

सतीश को संदेह था कि उसकी पत्नी को भगवाने में इन दोनों का हाथ हंै। इसी कारण इनसे पूछताछ करने सतीश ने इनको किडनेप करवाया था।
-प्रदीप शुक्ला, थाना प्रभारी पचोर