
फिल्म डायरेक्टर सूरज बडज़ात्या की रिश्तेदार महिला की सड़क हादसे में मौत, पति घायल
ब्यावरा। हम आपके हैं कौन, हम साथ-साथ हैं और हाल ही में आई प्रेम रतन धन पायो सहित अन्य सुपरहिट फिल्मों के डायरेक्टर सूरज बडज़ात्या director Sooraj Barjatya की रिश्तेदार महिला की बुधवार आधी रात हुए भीषण सड़क हादसे road accident में मौत हो गई। आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-तीन पर ब्यावरा से आगे काचरी स्थित टोल प्लॉजा के पास रात 11.40 बजे हुए हादसे में महिला की मौत One woman died हो गई और पति गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रशांत को भी गंभीर चोटें आई
पुलिस के अनुसार हादसा इतना भीषण था कि उन्हें हाईवे पेट्रोलिंग की टीम ने बड़ी मुश्किल से निकाला। क्रेन के माध्यम से गाड़ी हटाकर उन्हें बाहर निकाला गया। टीम ने ही उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार रेण पति प्रशांत गंगवाल (40) को अंदरूनी गंभीर चोटें आई। वहीं, चालक भी घायल हो गया। ब्यावरा अस्पताल लाते वक्त रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। वहीं, उनके पति प्रशांत (45) को भी गंभीर चोटें आई है।
सिविल अस्पताल ब्यावरा पहुंचाया
प्रशांत हादसे के बाद करीब 15 मिनट तक कार में ही फंसे रहे, उन्हें जैसे-तैसे के्रेन की मदद से कार आगे खींचने के बाद निकाला गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार काचरी के पास वाले टोल प्लॉजा पर टोल की पर्ची कटाने लाइन में लगे ट्रक (एमपी33एच9939) से रफ्तार से जाकर उक्त इनोवा कार भिड़ गई। हादसे के बाद दिलीप बिल्डकॉन की हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने उन्हें निकाला और सिविल अस्पताल ब्यावरा पहुंचाया। जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया।
परिजन शव लेकर रवाना हुए
हादसे के तुरंत बाद ही पीछे आ रहे उनके रिश्तेदार भी मौके पर पहुंचे वे गंभीर घायल प्रशांत को ग्वालियर लेकर पहुंचे। वहीं, रेणू का पोस्टमॉर्टम ब्यावरा में सुबह सात बजे किया गया, इसके बाद परिजन शव लेकर रवाना हुए।
सूरज बडज़ात्या के जीजा हैं प्रशांत, भाग्यश्री से भी रिश्ता
ग्वालियर के प्रतिष्ठित और नामी व्यापारी प्रशांत गंगवाल फिल्म डायरेक्टर सूरज बडज़ात्या के जीजा हैं। रेणू सूरज बडज़ात्या की साले की पत्नी थीं। प्रशांत का ग्वालियर में काजल टॉकीज के पास घर है, जिसे गंगवाल कोठी के नाम से जाना जाता है। फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री भी प्रशांत की रिश्तेदार हैं। फिलहाल प्रशांत और उनके ड्राइवर का ग्वालियर के अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुष्पगिरि तीर्थ (सोनकच्छ) से लौट रहा था गंगवाल परिवार
देवास के पास सोनकच्छ स्थित जैन समाज के ख्यात धार्मिक स्थल पुष्पगिरि में प्रसन्न महाराज के कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहा गंगावाल परिवार काचरी टोल प्लॉजा के पास हादसे का शिकार हुआ। प्रशांत की गाड़ी के साथ दो अन्य गाडिय़ां परिजनों की थी। प्रशांत गंगवाल ग्वालियर के प्रतिष्ठित व्यापारी हैं, वे ग्वालियर चैंबर ऑफ कॉमर्स के ज्वांइट प्रेसिडेंट भी हैं। रेणू की मौत से पूरे व्यापारी वर्ग में शोक फैल गया। परिजनों को संभाल पाना मुश्किल हो रहा था।
बछड़े को मार दी थी टक्कर, इसी कारण घबराते हुए दौड़ा रहे थे कार
देवास के पुष्पगिरि से लौट रहे गंगवाल परिवार के प्रशांत चालक को पीछे बैठकर खुद ही कार ड्राइव कर रहे थे। बताया जाता है कि उन्हें समझाया भी गया कि आप कार मत चलाइए लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद रात करीब 11.25 बजे टोल प्लॉजा से दो किमी पहले ब्यावरा की ओर रास्ते पर किसी बछड़े को उन्होंने टक्कर मार दी थी। इसके बाद घबराते हुए वे पहुंचे और टोल प्लॉजा पर पर्ची कटाने का इंतजार कर रहे ट्रक में पीछे से रफ्तार से कार टकरा दी। इसी कारण हादसा हो गया।
बहुत भीषण हादसा था
बहुत ही भीषण हादसा था, हाथोंहाथ हमारी टीम ने उन्हें निकलवाया और अस्पताल पहुंचाया। प्रशांत गंगवाल को तो बड़ी मुश्किल से निकालाया, क्रेन के माध्यम से उन्हें गाड़ी को आगे खींचकर बाहर निकालाय गया।
-मुख्तियार खान, प्रभारी, हाईवे पेट्रोलिंग, दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड, गुना-ब्यावरा फोरलेन
चांचौड़ा थाने का है मामला
काचरी का थाना क्षेत्र चांचौड़ा का है लेकिन हमने जीरो पर कायमी कर मामला वहां भेज दिया है। धारा-304-ए, 279, 337 और 184 के तहत कायमी की गई है। टोल कर्मियों के अनुसार दंपती की कार ट्रक में पीछे से जाकर टकरा गई।
-शिवचरण यादव, जांच कर्ता एसआई, देहात थाना, ब्यावरा
Updated on:
25 Jul 2019 03:38 pm
Published on:
25 Jul 2019 01:55 pm
बड़ी खबरें
View Allराजगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
