
National HighWay 46
राजगढ़. कोरोना संक्रमण के कारण मध्यप्रदेश के ग्वालियर से बैतूल तक जोडऩे वाले नेशनल हाइवे 46 के दो टोल 21 मई से बंद करने पड़े हैं। यह व्यवस्था वहां दूसरे स्टाफ की व्यवस्था होने तक है। National HighWay -46 के गुना- ब्यावरा मार्ग पगारा टोल प्लाजा पर दाता जोगी टोल प्लाजा टोल कंपनी के कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कंपनी के पगारा और दाता जोगी टोल प्लाजा के कर्मचारियों को क्वॉरंटीन करना पड़ा। प्रशासन की सख्ती के बाद कंपनी को ये टोल बंद फिलहाल बंद करने पड़े हैं। गौरतलब है कि कोरोना के कारण अस्थायी रूप से बंद होने वाला यह प्रदेश का पहला टोल प्लाजा है। इनसे 24 घंटे में करीब 35 लाख रुपए का राजस्व आता है। लॉकडाउन के बाद 20 अप्रैल को शुरू हुए टोल प्लाजा से अब तक 8 लाख से अधिक कामगार प्रवासी एवं श्रमिकों के वाहन निकल चुके हैं। टोल प्लाजा के करीब 85 कर्मचारी क्वॉरंटीन कर दिए गए हैं। प्रशासन ने दोनों टोल प्लाजा को सैनेटाइज कराया। उन्हें निर्देश दिए हैं टोल प्लाजा सिर्फ नए स्टाफ के साथ ही शुरू हो सकेगा। वहीं बूथ ऑफिस से लेकर सभी स्थानों को रोज सैनेटाइज भी करना होगा।
टोल तक ऐसे पहुंचा कोरोना का संक्रमण
गुना जिले के राघौगढ-भरसूला-ब्यावरा फोरलेन पर 10 मई को ग्वालियर से इंदौर की ओर जा रहे खाली ट्रक डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसके बाद टोल प्लाजा के हेल्पलाइन नं. 1033 का एक कर्मचारी घटनास्थल पर हाईवे क्षति का आकलन करने एवं फरियादी के रूप में गुना जिले के राघौगढ़ थाने में पंहुचा। युवक थाने में कार्रवाई करवाने के लिए 4 दिन तक अपने दूसरे टोल के स्टाफ के बीच रुका रहा। इस बीच बुधवार को युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने से पगारा टोल के 40 और दाता जोगी टोल प्लाजा के 45 कर्मचारियों के संक्रमित होने की आशंका में सभी को क्वॉरंटीन कर दिया।
Published on:
22 May 2020 02:04 am
बड़ी खबरें
View Allराजगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
