7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: गांवों में 50-50 लाख रुपए की लागत से बनेगा स्टेडियम, स्पीकर रमन सिंह ने प्रस्ताव भेजने के दिए निर्देश

CG News: विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आम जनता से जुड़े लोकहित के कार्य प्राथमिकता से करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे प्रस्ताव भी महत्वपूर्ण है

less than 1 minute read
Google source verification
CG News, rajnandgaon mini Stadium

CG News: विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने स्पीकर हाऊस राजनांदगांव में बजट में सम्मिलित करने के लिए प्रस्तावित कार्यों की गहन समीक्षा की। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आम जनता से जुड़े लोकहित के कार्य प्राथमिकता से करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे प्रस्ताव भी महत्वपूर्ण है, जिनसे आम जनता की समस्याओं का निराकरण हो सके। जिले में स्वीकृत सभी निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

CG News: हॉकी स्टेडियम में फ्लड लाइट लगाने के निर्देश

मेडिकल कॉलेज में मूलभूत सुविधाओं के लिए विद्युत, दिग्विजय स्टेडियम के इंडोर बैंडमिन्टन व बास्केटबॉल कोर्ट में विद्युतीकरण, संधारण एवं संचालन तथा अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में फ्लड लाइट लगाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजनांदगांव-खैरागढ़ राजमार्ग के लिए बाइपास मार्ग का निर्माण तथा पुल-पुलिया निर्माण, सोमनी से भेड़ीकला मार्ग, ठाकुरटोला से सीआरसी सेंटर भवन पहुंच मार्ग, ग्राम सिंघोला में माता भानेश्वरी मंदिर के लिए बायपास मार्ग सहित जिले के अन्य स्थानों में सड़क निर्माण के लिए प्रस्ताव के संबंध में चर्चा की।

यह भी पढ़ें: CG News: घने जंगल के अंदर खुले में शौच जाने को मजबूर छात्र, नहाने के लिए यूज कर रहे नाले का पानी

ऐसे निर्माण कार्य जो लंबित है, उन्हें शीघ्र पूर्ण करने के लिए कहा। उन्होंने जिला पंचायत अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे ग्राम जहां आबादी अधिक हो 50-50 लाख रुपए की लागत से स्टेडियम का प्रस्ताव भेजने कहा।