
CG News: विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने स्पीकर हाऊस राजनांदगांव में बजट में सम्मिलित करने के लिए प्रस्तावित कार्यों की गहन समीक्षा की। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आम जनता से जुड़े लोकहित के कार्य प्राथमिकता से करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे प्रस्ताव भी महत्वपूर्ण है, जिनसे आम जनता की समस्याओं का निराकरण हो सके। जिले में स्वीकृत सभी निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
मेडिकल कॉलेज में मूलभूत सुविधाओं के लिए विद्युत, दिग्विजय स्टेडियम के इंडोर बैंडमिन्टन व बास्केटबॉल कोर्ट में विद्युतीकरण, संधारण एवं संचालन तथा अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में फ्लड लाइट लगाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजनांदगांव-खैरागढ़ राजमार्ग के लिए बाइपास मार्ग का निर्माण तथा पुल-पुलिया निर्माण, सोमनी से भेड़ीकला मार्ग, ठाकुरटोला से सीआरसी सेंटर भवन पहुंच मार्ग, ग्राम सिंघोला में माता भानेश्वरी मंदिर के लिए बायपास मार्ग सहित जिले के अन्य स्थानों में सड़क निर्माण के लिए प्रस्ताव के संबंध में चर्चा की।
ऐसे निर्माण कार्य जो लंबित है, उन्हें शीघ्र पूर्ण करने के लिए कहा। उन्होंने जिला पंचायत अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे ग्राम जहां आबादी अधिक हो 50-50 लाख रुपए की लागत से स्टेडियम का प्रस्ताव भेजने कहा।
Updated on:
24 Nov 2024 06:33 pm
Published on:
24 Nov 2024 06:30 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
