
हेलमेट की अनिवार्यता में छूट व सब्जी व्यापारियों को रियायत देने की मांग
राजनांदगांव. फ्लाई ओवर के नीचे सब्जी व्यापारियों पर चालानी कार्रवाई और हेलमेट अनिवार्यता 3 मई के बाद करने की मांग को लेकर मंगलवार को महापौर हेमा देशमुख के नेतृत्व में कांगे्रसी कलेक्टर और एसपी से मिले। दोनों ही अधिकारियों ने कांग्रेसियों से दो टूक कहा कि वर्तमान में धारा १४४ लागू है। इस परिस्थिति में राजनीति न करें, प्रशासन को उनका काम करने दें। कांग्रेसियों ने इसके अलावा सफाई कर्मचारी से मारपीट करने वाले पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई और सब्जी व्यापारियों को रियायत देने की मांग रखी है।
ज्ञात हो कि पुलिस प्रशासन ने २१ अप्रैल से दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाना अनिवार्य कर दिया है। हालांकि इसके तहत पुलिस ने अभी चालानी कार्रवाई शुरू नहीं की है। पुलिस अधिकारियों की माने तो पहले लोगों को समझाइश दी जाएगी। इसके बाद भी लापरवाही बरती जाती है, तो सीधे कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान महापौर देशमुख के अलावा महासचिव शाहिद खान, थानेश्वर पटिला, शहर अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा, निखिल द्विवेदी, निगम अध्यक्ष हरिनारायण धकेता, प्रवक्ता रूपेश दुबे, एमआईसी मेंबर अमीन हुड्डा, पार्षद ऋषि शास्त्री सहित अन्य मौजूद रहे।
सब्जी व्यापारियों पर ही चालानी कार्रवाई
मंगलवार को फ्लाईओवर के नीचे सब्जी बेचने वालों पर प्रशासनिक टीम ने चालानी कार्रवाई कर दी। सब्जी व्यापारी निगम पहुंचकर अपनी पीड़ा महापौर व अन्य कांग्रेसियों को बताए। इस पर कांग्रेस संगठन कलेक्टर से उनके लिए वार्डों में छांव की व्यवस्था या फिर उन्हें फ्लाईओवर के नीचे सब्जी बेचने की छूट देने की मांग किए, लेकिन इस पर कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य बिफर गए। उन्होंने कांग्रेसियों से कहा कि जिले में धारा १४४ लागू है प्रशासन के काम में दखल अंदाजी न करें।
सफाई कर्मी के साथ मारपीट करने वाले पर होगी
सोमवार को संपूर्ण लाकडाउन के बीच इमाम चौक में पुलिस अधिकारी द्वारा निगम के सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट मामले में भी एसपी से शिकायत कर जबर्दस्ती डंडा चलाने वाले पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई की मांग की गई है। इस पर एसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
शहर में बिक रही शराब, कार्रवाई की मांग
बसंतपुर वार्ड के पार्षद ऋषि शास्त्री ने बताया कि उनके वार्ड में लॉकडाउन में भी आसानी से शराब व गांजा लोगों का तक पहुंच रहा है। इससे वार्ड में आए दिन माहौल खराब हो रहा है। इस पर कार्रवाई की जाए।
मामले में महापौर हेमा देशमुख ने बताया कि वर्तमान में लॉकडाउन है, तो हेलमेट खरीद पाना लोगों के लिए संभव नहीं है। कामकाज बंद होने के कारण लोगों के पास पैसा भी नहीं है। इस वजह से हेलमेट की अनिवार्यता ३ मई के बाद की जानी चाहिए। इस मांग को लेकर चर्चा की गई है। सफाई कर्मचारी से मारपीट मामले में भी एसपी से संबंधित पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई की मांग की गई है। जिला प्रशासन से सब्जी व्यापारियों को रियायत देने की मांग रखी गई है।
Published on:
21 Apr 2020 08:58 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
