21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धान खरीदी : बढ़ता जा रहा स्टाक, दिवाली के बाद बिक्री में आएगी तेजी

Dhan Kharidi : जिले के सहकारी सोसाइटियों में 1 नवंबर से धान खरीदी प्रारंभ हो गई है। हालांकि खरीदी के मुताबिक मार्कफेड द्वारा अब तक धान परिवहन की रफ्तार धीमी है

less than 1 minute read
Google source verification
धान खरीदी : बढ़ता जा रहा स्टाक, दिवाली के बाद बिक्री में आएगी तेजी

धान खरीदी : बढ़ता जा रहा स्टाक, दिवाली के बाद बिक्री में आएगी तेजी

राजनांदगांव। Dhan Kharidi : जिले के सहकारी सोसाइटियों में 1 नवंबर से धान खरीदी प्रारंभ हो गई है। हालांकि खरीदी के मुताबिक मार्कफेड द्वारा अब तक धान परिवहन की रफ्तार धीमी है। ऐसे में सोसाइटी प्रबंधकों की परेशानी बढ़ रही है, क्योंकि इस वर्ष प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी की जा रही है और हरुना किस्म की धान पूरी तरह कट कर तैयार है। इस वजह से धान की आवक भी अच्छी बनी हुई है, लेकिन उठाव को लेकर मार्कफेड व खाद्य विभाग के अधिकारी गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं। अब तक सिर्फ 1120 क्विंटल धान का परिवहन हो पाया है।

यह भी पढ़ें : भिलाई इस्पात संयंत्र : स्लैग से पेवल ब्लॉक का निर्माण, जून में हुआ था प्लांट का उद्घाटन


इस खरीफ सीजन में अच्छी बारिश होने के चलते धान की फसल समय पर पककर तैयार है। बारिश कम होने पर धान की कटाई 15 नवंबर के बाद शुरू होती है, लेकिन इस साल हरुना किस्म की धान पूरी तरह पककर तैयार है, ज्यादातर किसानों ने फसल भी काट ली है। किसान लगातार टोकन लेकर अपनी उपज बेचने के लिए सोसाइटी का रूख कर रहे हैं। पिछले 1 नवंबर से अब तक जिले के 96 उपार्जन केंद्रों में 7579 किसानों से ३ लाख 11 हजार 137.60 क्विंटल की खदीदी की जा चुकी है, अब परिवहन की शुरुआत भी हो चुकी है, लेकिन इसमें रफ्तार जरूरी है।