
पोल से सीधे हुकिंग कर नदी में फैलाया तार, दुर्घटना की आशंका
राजनांदगांव. सिंघोला सब डिवीजन अंतर्गत नदी किनारे खेती करने वाले किसान चोरी की बिजली से सीधे शिवनाथ नदी में मोटर पंप लगाकर पानी खींच रहे हैं। शिकायत के बाद भी वितरण कंपनी के अधिकारी-कर्मचारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। बताया जाता है कि लाइनमेन ऐसे लोगों से वसूली कर अपने अवैध कमाई का जरिया बना लिए हैं। इस तरह कंपनी को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है।
ज्ञात हो शिवनाथ नदी के किनारे मोखली, बांकल, पनेका, भंवरमरा व हल्दी में शिवनाथ नदी के किनारे गर्मी की फसल ली जा रही है। इन क्षेत्रों में किसान पोल से सीधे हुकिंग कर सीधे कनेक्शन लेकर मोटर पंप चला रहे हैं। जबकि यह नियम विपरीत है। बताया जाता है कि अस्थाई कनेक्शन के लिए ये किसान लाइनमैन के माध्यम से आवेदन देते हैं, लेकिन लाइनमैन इन लोगों को अपने स्तर पर ही बिजली मुहैया करा अपना जुगाड़ लगा लेते हैं।
नदी में फैल सकता है करंट
नदी किनारे लगे खेतों में सिंचाई के लिए नदी से सीधे पानी लिया जा रहा है। इसके लिए नदी में मोटर पंप लगाया गया है। पानी में डूबे मोटर पंपों के लिए जमीन में ही बिजली की तार बिछाकर पानी में ले जा रहे है। इस बिजली के तार में कहीं कट आदि लग गया या पानी में डूबे मोटर में परेशानी की वजह से करंट फैल गया, तो कोई अनहोनी घटना भी घट सकती है।
Published on:
20 Apr 2020 07:50 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
