आयुर्वेदिक औषधालय में मेडिकल अफसर डॉ. विनय मेश्राम की पदस्थापना थी। इनके पहले भी मेडिकल अफसर यहां कार्यरत थे। औषधालय के नाम से ही निगम में डॉक्टर की नियुक्ति हुई हैं, पर विडंबना है कि अस्पताल को बंद करने के बाद निगम प्रशासन डॉक्टर से हेल्थ उपचार संबंधी काम लेना छोड़कर पेंशन योजना, स्मार्ट कार्ड, विवाह पंजीयन, जनगणना, श्रद्धांजलि योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित अन्य विभागों का प्रभार सौंप दिया है।