
यूके से पार्सल आने की बात कहकर इलेक्ट्रानिक व्यापारी से ऑनलाइन ठगी
राजनांदगांव. खैरागढ़ निवासी इलेक्ट्रानिक व्यापारी से ऑनलाइन ठगी होने का मामला सामने आया है। खुद को कस्टम अधिकारी बताकर यूके से पार्सल आने की बात कहते हुए व्यापारी से महिला ठग ने तीन बार में ८८ हजार ४०० रुपए ऑनलाइन बैङ्क्षकग के माध्यम से जमा करा लिए। ठग द्वारा चौथी बार फिर पैसा जमा कराने की बात कहने पर व्यापारी ने दिल्ली के कस्टम आफिस में फोन लगाया, तब पता चला कि उनके नाम से कोई पार्सल नहीं आया है। पीडि़त व्यापारी शशांक पिता शरद ताम्रकार की शिकायत पर खैरागढ़ पुलिस ने ४२० का मामला दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार शशांक के पास 31 जनवरी 2020 को 98274-25999 में अन्य मोबाइल नंबर 99106-41789 के धारक से फोन आया और उसने बोला कि कस्टम ऑफिस नई दिल्ली से बोल रही हूं।
आपके दोस्त द्वारा यूके (युनाईटेड किन्डम) से आपके लिए पार्सल भेजा है, जिसमें आपका कुछ सामान है। आपका सामान कस्टम क्लीयरेंस के लिए रूका हूआ है। क्लीयर करने के लिए अकाऊंट नंबर 073201000036995 में 15500 रुपए डालने कहा तो व्यापारी ने यूपीआई आईडी से अपने एचडीएफसी बैंक खाता क्रमांक 50200037293281 से कस्टम अधिकारी द्वारा बताए अकाऊंट नंबर 073201000036995 जिसका आईएपएस कोड 0000732 में 15500 रुपए पुरानी बस्ती रायपुर से ऑनलाइन जमा करा दिया। कुछ समय बाद कहा गया कि सामान का वजन ज्यादा होने के कारण अतिरिक्त शुल्क 20,000 रुपए और लगेगा। व्यापारी ने उसे भी जमा करा दिया। फिर 01 फरवरी २०२० को फोरेन करंशी एक्सेंज के नाम पर 52900 रुपए जमा करने कहा। व्यापारी ने उसे भी जमा करा दिया।
तीसरी बार में हुआ शक
उसके बाद इंकम टैक्स क्लीयरेंस के नाम पर 1 लाख 85 हजार रुपए और जमा करने कहा गया तब व्यापारी को शक हुआ और उसने नई दिल्ली कस्टम अधिकारी से बात की, तो उन्होने बताया कि उनके नाम से कोई पार्सल नहीं आया है। इसके बाद व्यापारी को ऑनलाइन ठगी का पता चला। उसके बाद उसने ट्रांजेक्शन रद्द कराने भीम कस्टमर केयर से संपर्क किया है। इसके अलावा साइबर क्राइम पोर्टल पर भी ऑनलाइन शिकायत किया है।
Published on:
25 Apr 2020 08:02 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
