
गरीबों को मास्क उपलब्ध कराने स्कूली छात्र आए सामने
राजनांदगांव. श्रमिक बाहुल्य वार्ड चिखली में आर्थिक तंगी के चलते लोग मास्क नहीं खरीद पा रहे, उन्हें ऐसे ही घूमते देख वार्ड के कुछ युवाओं इसके लिए पहल करते हुए मास्क तैयार कर लोगों को मुफ्त बांटकर इसका उपयोग करने के लिए प्रेरित कर रहे हंै। इसके अलावा लोगों से सेनिटाइजर का उपयोग करने के लिए भी जागरुक कर रहे हैं। ये सारे आठ नवयुवक स्टेट स्कूल के छात्र हैं।
11वीं कक्षा के इन युवाओं ने अब तक ३०० मास्क बनाया है। इसमें से तकरीबन 5० मास्क का अपने वार्ड में गरीब लोगों को वितरण भी कर चुके हैं। इन युवाओं ने बताया कि इसके लिए वे वार्ड के कुछ सक्षम लोगों से और अपने परिजनों से भी मदद ले रहे हैं। स्कूली बच्चों के इस सोच व कार्य की लोगों द्वारा सराहना की जा रही है।
अपने वार्ड में नि:शुल्क मास्क बांट रहे स्टेट स्कूल के छात्र प्रशांत रजक, दीपक यादव, तुषार रजक, दिव्यांश साहू, कोमल साहू, नीरज कुमार हरजित सिंह, करन निषाद सतीष कुमार का कहना है कि कोरोना संक्रमण की लड़ाई में सभी को साथ मिलकर काम करना है। शासन के बनाए नियमों का पालन करते हुए लोगों को सुरक्षित रहने की जरूरत है। छात्रों ने बताया कि इस कार्य के लिए उन्होंने अपने गुरुजनों से अनुमति व मार्गदर्शन लिया है।
Published on:
22 Apr 2020 08:20 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
