
अलर्ट है स्वास्थ्य विभाग: सर्दी-खांसी व बुखार के मरीजों की जांच के लिए अलग ओपीडी
राजनांदगांव. वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण को देखते हुए मेडिकल कॉलेज अस्पताल सहित जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, एवं सिविल अस्पताल में सर्दी-खांसी एवं बुखार के मरीजों की जांच के लिए अलग से ओपीडी बनाई जाएगी। ऐसे मरीजों की जांच व इलाज में विशेष रूप से सावधानी बरतने के लिए निर्देशित किया गया है।
ऐसे मरीजों की जांच में कोरोना के सिम्टम्स पाए जाने पर तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित करने कहा गया है। ताकि इतने दिनों तक हमने कोरोना के खिलाफ में जो लड़ाई हमने लड़ी है, उसमें पानी न फिरे। बताया गया कि राज्य शासन से प्राप्त निर्देशानुसार जिले के समस्त मरीज जो सर्दी-खांसी एवं बुखार से प्रभावित हंै, उनकी जांच एवं उपचार का कार्य कोविड-19 के तहत दिए गए निर्देशानुसार किया जा रहा है।
दवाइयों का स्टाक पर्याप्त
साथ ही पलायन से लौटे सभी लोगों की नियमित जांच के निर्देश भी मैदानी कर्मचारियों एएनएम, आरएचओ, मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया गया है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सर्दी-खांसी व बुखार की दवाइयां पर्याप्त मात्रा में मंगवाया है। सभी अस्पताल प्रमुखों को दवाई पर्याप्त मात्रा में रखने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रतिदिन ली जा रही जानकारी
सर्दी-खॉसी, बुखार एवं अन्य लक्षणों के मरीज मिलते हैं, तो उनका तत्काल उपचार किया जा रहा है। साथ ही सभी लोगों से जिला वार रूम तथा ब्लाक के कॉल सेंटर से भी कॉल करके ग्रामों में तथा नगर पालिक, नगर पंचायत में आए व्यक्तियों से चर्चा कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्रतिदिन ली जा रही है। लोगों से अपील की गई है कि अगर उन्हें सर्दी-खांसी या बुखार की शिकायत है, तो वे मॉस्क लगाकर अपने समीप के स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर अपनी जांच एवं उपचार करवा सकते हैं।
अन्य कार्यक्रम भी नियमित चल रहे
सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी ने ब्लाक चिकित्सा अधिकारियों तथा शहरी स्वास्थ्य के अधिकारी-कर्मचारियों को मातृत्व स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, टीबी मलेरिया एवं अन्य राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम लगातार नियमित रूप से चलाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही इनकी नियमित जानकारी भी ऑनलाइन देने को कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों से लॉकडाउन का पूरा पालन करने व छूट अवधि में कम से कम निकले की अपील की जा रही है। बाहर निकलते समय अनिवार्य रूप से मॉस्क लगाने की हिदायद दी जा रही है।
अलर्ट किया गया
मामले में सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया कि सर्दी-खांसी एवं बुखार से प्रभावित हंै, उनकी जांच एवं उपचार का कार्य कोविड-19 के तहत दिए गए निर्देशानुसार किया जा रहा है। इसके लिए विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को अलर्ट कर दिया गया है।
Published on:
21 Apr 2020 08:54 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
