21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर में ही बोर्ड उत्तर-पुस्तिकाओं की जांच कर रहे शिक्षक

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा की उत्तरपुस्तिका जांचने की प्रक्रिया राजनांदगांव जिले में भी गुरुवार से शुरू हो गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
घर में ही बोर्ड उत्तर-पुस्तिकाओं की जांच कर रहे शिक्षक

घर में ही बोर्ड उत्तर-पुस्तिकाओं की जांच कर रहे शिक्षक

राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा की उत्तरपुस्तिका जांचने की प्रक्रिया राजनांदगांव जिले में भी गुरुवार से शुरू हो गई है। इसके लिए लगभग १४०० शिक्षकों ड्यूटी लगी है। सबसे खास बात यह है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए इस साल किसी भी केंद्र में सेंट्रल मूल्यांकन नहीं होगा, बल्कि उत्तर पुस्तिका विषयवार शिक्षकों के घर पर भिजवाई जाएंगी। राजनांदगांव जिले में स्टेट और बल्देव प्रसाद स्कूल को मूल्यांकन केंद्र बनाया जाता है, लेकिन इस बार यहां सन्नाटा है। शिक्षक घर से ही कॉपी जांचकर भेज देंगे।


कोरोना संक्रमण की वजह से हर कोई अभी बचकर ही चलना चाहता है, ऐसे में माशिमं की गाइडलाइन के अनुसार उत्तरपुस्तिका के बंडल को भी सेनिटाइज कराया जा रहा है। माशिमं ने सभी केंद्रों से जांची हुई उत्तरपुस्तिका 10 दिनों के भीतर मंडल तक पहुंचाने को कहा है।

एक मूल्यांकनकर्ता को रोजना 40 कॉपियां ही दी जाती थी। क्योंकि मूल्यांकन के लिए रोज केंद्र आना होता था, लेकिन कोरोना संकट को देख शिक्षक को एक साथ 300 से 500 उत्तर पुस्तिका जांचने दी जा रही है।


तय समय पर रिजल्ट की कोशिश
कोरोना संकट की वजह से मूल्यांकन कार्य में दिक्कत आ सकती है, ऐसे में माशिमं ने कहा है कि शिक्षक खुद सुरक्षा का ख्याल भी रखें। माशिमं की कोशिश रहेगी कि बोर्ड का रिजल्ट समय पर निकाला जाए।


मामले में जिला शिक्षा अधिकारी एचआर सोम ने बताया कि जिले में बोर्ड की कापियों की जांच गुरुवार से शुरू हो गई है। शिक्षकों को घर में उत्तर पुस्तिकाएं भेजी जा रही है। उसे वहीं से कलेक्ट किया जाएगा।