scriptBSc नर्सिंग की छात्रा डॉक्टर के कमरे में चली गई.. अस्पताल में मचा बवाल, डीन ने दिए जांच के आदेश | The BSc Nursing student went to the doctor's room. | Patrika News
राजनंदगांव

BSc नर्सिंग की छात्रा डॉक्टर के कमरे में चली गई.. अस्पताल में मचा बवाल, डीन ने दिए जांच के आदेश

कॉलेज की डीन डॉ. रेणुका गहिने ने दोनों के खिलाफ शिकायत के आधार पर जांच के लिए एक टीम का गठित कर तत्काल जांच कर रिपोर्ट सौंपने निर्देश किया है

राजनंदगांवFeb 04, 2024 / 02:30 pm

चंदू निर्मलकर

raj_medical_hospital.jpg
मेडिकल कॉलेज अस्पताल के महिला मेडिकल वार्ड में उपद्रव मचाने वाले इंटर्नशिप डॉक्टर और नर्सिंग छात्रा के खिलाफ कॉलेज प्रबंधन कड़ी कार्रवाई के मूड में है। कॉलेज की डीन डॉ. रेणुका गहिने ने दोनों के खिलाफ शिकायत के आधार पर जांच के लिए एक टीम का गठित कर तत्काल जांच कर रिपोर्ट सौंपने निर्देश किया है। जांच के आधार पर इंटर्नशिप चिकित्सक और नर्सिंग छात्रा के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के अलावा प्रशिक्षण पर भी रोक लगाने कमेटी अनुशंसा कर सकती है।
बताया जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज में इंटर्नशिप चिकित्सकों की वजह से पहले भी अन्य मेडिकल स्टाफ के साथ झड़प और विवाद होने की शिकायत सामने आ चुकी है। मेडिकल कॉलेज के अधीन प्रशिक्षण ले रहे चिकित्सक और नर्सिंग विद्यार्थी वार्डों में पहुंचकर स्टाफ नर्सों के अलावा अन्य कर्मियों से बुरा व्यवहार करते रहे है। इस संबंध में स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की ओर से ज्ञापन सौंपा गया थ्रा
इसलिए विवाद
बता दें कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल के महिला मेडिकल वार्ड में एक इन्टर्नशिप डॉक्टर बीएससी नर्सिंग की छात्रा को लेकर उपचार के लिए दाखिला कराने पहुंचा। इस दौरान बीएससी नर्सिंग की छात्रा अनाधिकृत रूप से डॉक्टर के कक्ष में चली गई। स्टॉफ नर्स द्वारा इस मामले को लेकर आपत्ति की गई। आपत्ति के बाद छात्रा और इन्टर्नशिप डॉक्टर ने स्टॉफ के साथ बुरा बर्ताव करते हुए हंगामा किया।

Hindi News/ Rajnandgaon / BSc नर्सिंग की छात्रा डॉक्टर के कमरे में चली गई.. अस्पताल में मचा बवाल, डीन ने दिए जांच के आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो