12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्षेत्र में खुलेआम हो रही अवैध शराब बिक्री, प्रशासन अनजान

कोचियो को मिल रहा संरक्षण

2 min read
Google source verification
system

क्षेत्र में खुलेआम हो रही अवैध शराब बिक्री, प्रशासन अनजान

राजनांदगांव / अंबागढ़ चौकी. वनांचल में नहीं थम रही है अवैध शराब की बिक्री। इधर शासन अवैध शराब बिक्री और शराब कोचियों को समाप्त करने खुद शराब बेच रही है लेकिन शासन का यह प्रयास विफल होते नजर आ रहा है ना तो अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगा पाई है और ना शराब कोचियों पर। रोजाना नए-नए शराब कोचिये पैदा होते जा रहे है और धड़ल्ले से नगर व आसपास के क्षेत्रों में जगह-जगह अवैध शराब की बिक्री रफ्तार पकड़े हुए है। आबकारी व पुलिस विभाग की तरफ से किसी भी प्रकार की कोई भी कार्यवाही नजर नहीं आ रही है। क्या शासन सरकारी शराब दुकान के अधिक मुनाफा को देखकर अवैध शराब बेचने से लेकर शराब कोचियों को खुली छूट दे रखी है या फिर आबकारी और पुलिस की सांठगांठ से इस अवैध कारोबार को खुला संरक्षण दे रखा है और नगर के गली, मोहल्ले, होटलों, ढाबो व में खुले आम शराब बेचने का सिलसिला लगातार जारी है।

यहां बिक रही है अवैध शराब

अंबागढ़ चौकी, मेरेगांव, पागरी, बांधा बाजार, आतरगाव, माहुद, हाथीकन्हार, मुंजाल, चिल्हाटी, तोयागोंदी, सांगली सहित अन्य जगहों पर अवैध शराब की बिक्री हो रही है।

शासन के नियमों का नही हो रहा पालन
शराब बिक्री को लेकर शासन ने तरह-तरह के नियम व मापदंड सुनिचित कर रखे थे लेकिन सरकारी शराब दुकानों में यह सभी नियमों का पालन नही हो रहा है, जिसका फायदा शराब कोचिये उठा रहे है और जितनी मात्रा में शराब की खरीदी करनी है, उतना एक दिन में बार-बार लाइन लगाकर खरीदा जा रहा है। चाहे हम देशी शराब की बात कहे या इंग्लिश शराब की दोनों शराब की अवैध बिक्री रोजाना हो रही है।

दुगने कीमत पर हो रही है बिक्री
अवैध शराब बेचने वाले मुनाफा के चक्कर में शराब दुकान से ज्यादा मात्रा में शराब खरीद कर दुगुने कीमत में बेचते है जिससे शराब पीने वालों को सरकारी शराब दुकान के खुलने का इंतजार नही करना पड़ता है और बड़ी आसानी से शराब उपलब्ध हो जाती है। देशी शराब एक पाव 80 से 100 रुपये तक और इंग्लिश शराब 100 से 200 रुपये तक बेचा जाता है।

उपनिरीक्षक आबकारी विभाग अं.चौकी स्वाति चौरसिया का कहना है कि अभी तो मैं फिलहाल छुट्टी पर हुं शासन द्वारा दुकान शुरू होने के बाद तीस पेटी एमपी की अंग्रेजी शराब जप्त कर कार्यवाही की गई थी और अगर इस क्षेत्र में अवैध शराब बेचने की खबर है तो विभाग के प्रभारी अधिकारी को बोलकर दिखवाती हुं।