21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ठाकुरटोला टोल प्जाजा प्रबंधन की मनमानी, कोरोना सैंपल लेकर जा रहे वाहन रोका

एनएच व डीएम की परमिशन लाने कर रहे थे बहस, टैक्स देने पर ही गाड़ी को छोड़ा गया, अशोका बिल्डकॉन कंपनी की मनमानी समझ से परे

2 min read
Google source verification
ठाकुरटोला टोल प्जाजा प्रबंधन की मनमानी, कोरोना सैंपल लेकर जा रहे वाहन रोका

ठाकुरटोला टोल प्जाजा प्रबंधन की मनमानी, कोरोना सैंपल लेकर जा रहे वाहन रोका

राजनांदगांव. वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पूरा देश एकजुट होकर लड़ रहा है, इस विकट परिस्थिति में लोगों को जागरुक करने से लेकर अलग-अलग तरीके से मदद के लिए विभिन्न संस्था व समाजसेवी सामने आ रहे है, तो इस बीच अशोका बिल्डकॉन कंपनी की घोर लापरवाही सामने आई है। ठाकुरटोला में बने टोल प्लाजा में सोमवार को कोरोना संदिग्धों का सैंपल लेकर जा रही गाड़ी को जबर्दस्ती रोक लिया गया। सैंपल खराब न हो इसलिए मजबूरन स्वास्थ्य विभाग में संविदारत कर्मचारियों को टोल टैक्स देना पड़ा, तब गाड़ी को पास किया गया। इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों को दी गई है।


ज्ञात हो कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को भी जिले से कोरोना संक्रमण के संदिग्धों का २४ सैंपल लिया गया। इस सैंपल को स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी विभागीय गाड़ी से ही रायपुर एम्स लेकर जा रहे थे। तभी कोविड-१९ सैंपल वाहन लिखे गाड़ी को ठाकुरटोला स्थित टोल प्लाजा में अशोका बिल्डकॉन कंपनी के कर्मचारियों द्वारा रोक लिया। जबकि पूरे एक महीने से अधिक समय से इसी गाड़ी से सैंपल ले जाया जा रहा है। कभी भी कहीं भी नहीं रोका गया। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने जानकारी दी। सैंपल तक को दिखाया इसके बाद भी उन्हें नहीं छोड़ा गया। सैंपल खराब न हो इसलिए मजबूरन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को टोल टैक्स देना पड़ा, तब जाकर उन्हें छोड़ा गया।

समय पर नहीं पहुंचा तो सैंपल हो जाएगा खराब
कोविड-१९ के सैंपल को बेहद सावधानी पूर्वक लिया जाता है, जिसे निर्धारित समय में रायपुर एम्स भेजना होता है। समय पर यदि सैंपल लैब नहीं पहुंचा, तो खराब हो जाता है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग को उसी व्यक्ति का फिर से सैंपलिंग करना पड़ सकता। इसकी पूरी जानकारी देने के बाद भी टोल में उपस्थित कर्मचारी बहस करने लगा।

मांग रहे थे एनएच व डीएम का परमिशन
गाड़ी को रोकने पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि कोरोना सैंपल ले जाने वाली गाड़ी है। इस पर टोल कंपनी के कर्मचारी उनसे एनएच व डीएम की परमिशन की मांग कर बहस करने लगे। इस तरह स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को परेशान हो पड़ा। मामले में स्वास्थ्य विभाग लिखित शिकायत करने की तैयारी में है।

इस संबंध में सीएमएचओ डॉ. मिथेलश चौधरी ने बताया कि शिकायत आई थी, गाड़ी को रोका गया था। वरिष्ठ अफसरों से इस संबंध बात कर ली गई है। अब स्वास्थ्य विभाग के वाहनों को नहीं रोका जाएगा।