जिला कलक्टर ने जारी किए आदेश, शिक्षकों व मंत्रालयिक कर्मचारियों को जाना होगा स्कूल
राजसमंद. जिले के ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी व निजी स्कूलों को आगामी 22 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है। जिला कलक्टर ने बुधवार को राज्य सरकार की गाइडलाइन के सिलसिले में एक आदेश जारी किया। शिक्षकों व मंत्रालयिक कर्मचारियों को स्कूल में उपस्थिति देनी होगी।
आदेश में बताया गया कि कोरोना संक्रमण व शीतलहर को देखते हुए 13 से 22 जनवरी तक सभी राजकीय व गैर राजकीय विद्यालयों में पढ़ाई बंद रहेगी। सभी विद्यार्थियों का ऑनलाइन अध्यापन करवाना होगा। सभी शैक्षणिक व मंत्रालयिक कार्मिक स्कूल जाएंगे तथा ऑनलाइन अध्यापन कार्य व स्कूल की व्यवस्थाओं से सबंधित कामों को पूरा करेंगे।
गौरतलब है कि राजसमंद जिले में 1695 सरकारी स्कूल हैं, जिनमें करीब 2 लाख 17 हजार छात्र-छात्राओं का नामांकन है, जबकि करीब 500 निजी विद्यालयों में 40 हजार विद्यार्थियों का नामांकन है।
राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण के चलते पहली व दूसरी लहर में भी स्कूल बंद करने आदेश दिए थे। उसके बाद केन्द्र व राज्य सरकार के विभिन्न शिक्षण संस्थानों की ओर से ऑनलाइन स्टडी कंटेंट उपलब्ध करवाए जा रहे थे, लेकिन ग्रामीण इलाकों के बच्चों को सुविधाओं के अभाव में लम्बे समय तक पढ़ाई से वंचित रहना पड़ा थाँ
अब रविवार को बंद रहेंगे श्रीनाथजी के दर्शन, सभी धार्मिकस्थल 30 तक बंद
नाथद्वारा. बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर जिला कलक्टर की ओर से जारी आदेश के तहत जिले के सभी धार्मिकस्थल आगामी 30 जनवरी तक प्रति रविवार बंद रहेंगे। जानकारी के अनुसार ऐसे में प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन भी आगामी रविवार को एवं 30 जनवरी तक आने वाले सभी रविवार को बंद रहेंगे। श्रीनाथजी के दर्शन अभी खुले हुए हैं। ऐसे में प्रतिदिन मंगला, श्रृंगार राजभोग, उत्थापन एवं भोग-आरती की झांकी के दर्शन सहित कुल 5 दर्शन हो रहे हैं।