मनरेगा कार्यों का निरीक्षण, मेट ब्लैक लिस्टेड
चारभुजा. क्षेत्र की 3 ग्राम पंचायतों में चल रहे नरेगा कार्यों का कुंभलगढ़ पंचायत समिति के नरेगा एईएन कमलेश मीणा ने निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत सैवंत्री व चारभुजा में मस्टररोल में लगे श्रमिक सही पाए गए। वहीं, साथिया पंचायत में बार-बार मस्टररोल में फर्जी नाम चलाने की शिकायतें आ रही थी। मंगलवार को एईएन मीणा ने साथिया पंचायत के थोरियावास में खेल मैदान के समतलीकरण पर नरेगा के तहत चल रहे कार्यों में जांच में पाया कि 27 मजदूरों के मस्टररोल में 8 श्रमिक की हाजिरी मेट कंचन कुमारी मेघवाल द्वारा फर्जी चलाई जा रही थी। एईएन ने बताया कि मेट को पूछा कि फर्जी नाम चलाने के लिए किसने कहा तो उसने नरेगा सचिव अर्जुनसिंह भाटी का नाम बताया। इस पर कार्यवाही करते हुए मेट को तुरंत ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया। बाकी कार्यों की भी जांच की जा रही है।
धानीन पंचायत की महिला वार्डपंच को जबरदस्ती त्याग-पत्र दिलाने का आरोप
रिछेड़. क्षेत्र की धानीन पंचायत में वार्ड संख्या 11 की महिला वार्डपंच बाणिया टुकड़ा को कतिपय लोगों द्वारा जबरदस्ती त्याग पत्र दिलाने पर किया मजबुर करने का अरोप लगाया गया है। बताया कि धानीन पंचायत के सरपंच का अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए वार्ड 11 की महिला वार्डपंच लक्ष्मीबाई को साथ देने को कहा। लेकिन, उसके साथ नहीं देने पर वाणिया टुकड़ा के कुछ लोगों ने डरा धमका कर जबरन त्याग पत्र देने पर मजबुर किया जा रहा है। इसको लेकर लक्ष्मीबाई ने गत 23 जनवरी 22 को वार्ड के मतदाताओं की बैठक में मामला रखते हुए त्याग पत्र देने के बारे में पूछा तो अधिकांश मतदाताओं ने त्याग पत्र नहीं देने को कहा। इस दौरान कुछ लोगों ने उनके समर्थकों को डराया व हाथापाई भी की गई। इसको लेकर उन्होंने प्रशासन से कार्यवाही करने की मांग की है।