राजसमंद

Beneficiary Conference : मुख्यमंत्री ने क्या कहा कुछ नहीं आया समझ में

- इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर लाभार्थी उत्सव (Beneficiary Conference ), मुख्यमंत्री ने महिलाओं से की बात, गैस के रजिस्टे्रशन के नाम पर बुलाई भीड़, 700 लोगों को बांटे फूड पैकेट

2 min read
मुख्यमंत्री से लाइव कार्यक्रम में बात करते लाभार्थी।

राजसमंद. जिला मुख्यालय पर सोमवार को आयोजित 'इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर लाभार्थी उत्सवÓ (Beneficiary Conference ) में अव्यवस्था का आलम रहा। मुख्यमंत्री का लाइव प्रसारण अटक-अटक कर चलता रहा। कई बार मुख्यमंत्री और लाभार्थी के बीच होने वाली बातचीत तक समझ में नहीं आ रही थी।
अणुव्रत विश्व भारती सभागार में इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के तहत लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से लाभार्थियों को सम्बोधित कर उनके बैंक खातों में राशि हस्तांतरित की। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों से भी बातचीत की। मुख्यमंत्री ने चित्रलेखा सनाढ्य से योजनाओं के बारे में पूछा। इसी प्रकार मनीषा खटीक से योजनाओं के बारे में चर्चा कर पूछा कि आपका मोबाइल चैक करो, उसमें राशि आई या नहीं। इस पर उन्होंने बताया कि राशि आ गई है। मुख्यमंत्री ने पूछा कि आप लोग खुश हो, तो लाभार्थियों ने कहा कि योजनाओं से काफी खुश हैं। हालांकि इस दौरान कई बार वीडियो अटकने के कारण आवाज स्पष्ट सुनाई नहीं दी। इस दौरान जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना, एसपी सुधीर जोशी, नगर परिषद सभापति अशोक टांक सहित कई प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि लाभार्थी उत्सव के तहत जिले 27873 लाभार्थियों को 1,17,19,881.12 राशि का लाभ उनके बैंक खातों में सीधे हस्तांतरित किया गया।

700 लोगों के खाने के पैकेट कराए तैयार
जिला प्रशासन की ओर से लाभार्थी उत्सव में आने वाले लोगों के लिए खाने की व्यवस्था की गई थी। लाभार्थी उत्सव (Beneficiary Conference ) समाप्त होने के बाद प्रत्येक लाभार्थी को खाने का पैकेट दिए। विभागीय जानकारों के अनुसार खाने के 700 तैयार पैकेट में सब्जी, पूड़ी, अचार और एक मिठाई दी गई।

काम की छुट्टी कर यहां आया
& गांव में आकर एक व्यक्ति ने कहा था कि गैस पर मिलने वाली सब्सिडी के लिए अणुव्रत विश्व भारती में रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। अपने साथ जनाधार कार्ड और गैस की कॉपी लेकर आने की बात कही। इसके कारण काम की छुट्टी करके यहां पर आया हूं। पूरे दिन भर में 400-500 रुपए कमाता हूं।
मदन, लाभार्थी

रजिस्ट्रेशन के लिए यहां पर बुलाया
&यहां पर जनाधार कार्ड और गैस की डायरी लेकर बुलाया था। गांव से कई महिलाओं के साथ आई हूं। यहां पर कहीं भी रजिस्ट्रेशन नहीं हो रहा है। बार-बार अंदर बैठाया जा रहा है। घर का काम-काज छोड़कर आए हैं।
कंकूबाई, लाभार्थी

कई बार अटका सीधा प्रसारण
लाभार्थी सम्मेलन (Beneficiary Conference ) में नेटवर्क ने आईटी विभाग की सांस फुला दी। कई बार लाइव प्रसारण बाधित होने से सम्बंधित कर्मचारी सकते में आ गए। कार्यक्रम के दौरान 12.22 से 12.24 बजे तक, 12.39 से 12.40 बजे और 12.47 बजे सहित कई बार लाइव प्रसारण अटका रहा। पूरे कार्यक्रम में अधिकांश समय मुख्यमंत्री की आवाज हॉल में बैठे लोगों के समझ में नहीं आई।
उसम के कारण हाल-बेहाल
हॉल में लाभार्थियों का बैठना मुश्किल हो गया। हॉल में चल रहे कूलरों के मद्देनजर वेंटिलेशन नहीं होने के कारण लोगों का बैठना मुश्किल हो गया। गर्मी और उसम के चलते बार-बार लोग हॉल से बाहर आने का प्रयास करते, लेकिन विभागीय अधिकारी उन्हें वापस हॉल में बैठाते रहे। उसम के चलते कई बार अधिकारी भी अन्दर-बाहर होते दिखाई दिए।

Published on:
06 Jun 2023 11:06 am
Also Read
View All

अगली खबर