राजसमंद

बिजली बनी बैरन : अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान

- दिन में कई बार बिजली (Electricity cut) गुल होना हुई आमबात, घरों में बैठना मुश्किल, गर्मी में पंखे और कूलर नहीं चलने के कारण होती है असुविधा

less than 1 minute read
बिजली बनी बैरन : अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान

राजसमंद. शहर में कई स्थानों पर अघोषित बिजली कटौती (Electricity cut) की जा रही है। स्थिति यह है कि शहर के मुख्य मार्केट में ही दिन में दो-तीन बार लाइट गुल होना आम बात है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों की क्या स्थिति होगी इसका स्वत: ही अंदाजा लगाया जा सकता है।
पिछले कुछ समय से गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में घरों में बिना पंखे और कूलर के बैठना मुश्किल हो गया है। इसके बावजूद शहर के चौपाटी, मुखर्जी चौराहा, छतरी क्षेत्र, हस्तीनापुर, विवेकानंद चौराहा सहित अधिकांश क्षेत्रों में अघोषित कटौती (Electricity cut) की जा रही है। इन क्षेत्रों में दिन में कई बार बिजली चली जाती है। पिछले कुछ दिनों से यह नियमित हो रहा है। हालांकि कुछ ही देर में बिजली वापस आ भी जाती है, लेकिन अघोषित कटौती से लोगों को परेशानी होती है। इसके बावजूद इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। हालांकि विद्युत वितरण निगम के अधिकारी वर्तमान में बिजली कटौती की बात से इंकार करते हैं।
पूरे साल चलता है रख-रखाव
बिजली के उपकरणों का पूरे साल रख-रखाव किया जाता है। इसके बावजूद गर्मी के दौरान भी निर्बाध विद्युत ्आपूर्ति नहीं होती है। भीषण गर्मी में भी बिजली के उपकरणों के रख-रखाव के नाम पर कई घंटे बिजली गुल हो जाती है। इसके कारण लोगों का घरों में बैठना मुश्किल हो जाता है।

Published on:
02 Jun 2023 11:29 am
Also Read
View All

अगली खबर