
नाथद्वारा. वल्लभ संप्रदाय की प्रधान पीठ श्रीनाथजी मंदिर के दर्शनार्थियों को उदयपुर व कुंभलगढ़ की कतिपय होटल्स एवं रिसोर्ट से फर्जी गाइड मुहैया कराने का मामला सामने आया है। श्रीनाथजी मंदिर, यहां के इतिहास और परंपराओं की श्रद्धालुओं व दर्शनार्थियों को भ्रामक जानकारी देने की शिकायतों पर मंदिर मंडल सचेत हो गया है। मंदिर मंडल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही शुरू की है। मंदिर मंडल ने पर्यटन विभाग को इस मामले से अवगत कराते हुए 11 जनवरी 2025 को एक पत्र लिखा है। मंदिर मंडल के इस पत्र पर पर्यटन उपनिदेशक ने होटल एसोसिएशन, गाइड संघ और धार्मिक पर्यटन से जुड़े तमाम संगठनों को श्रद्धालुओं व दर्शनार्थियों से जुड़े इस मामले पर चेताया है। मंदिर मंडल के मुख्य निष्पादन अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी ने पर्यटन विभाग को भेजे पत्र में बताया कि सूत्रों से जानकारी मिली है कि उदयपुर व कुंभलगढ़ में की विभिन्न उच्च श्रेणी की होटलों एवं महंगे रिसोर्ट की ओर से श्रीनाथजी मंदिर की दर्शन व्यवस्था के बारे में दी जा रही जानकारी भ्रामक व तथ्यों से विपरीत होती है। होटलों व रिसोर्ट की ओर से अपंजीकृत गाइड्स के नंबर आने वाले पर्यटकों को दे दिए जाते हैं। इस कारण अपंजीकृत गाइड दर्शनार्थियों को भ्रमित करते हैं। होटलों व रिसोर्ट के ऐसा करने से श्रीनाथजी मंदिर की प्रतिष्ठा धूमिल हो रही है। मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले दर्शनार्थी गलत छवि व भाव मन में लेकर जाते हैं। सीईओ ने पर्यटन विभाग के उपनिदेशक को लिखे पत्र के साथ नाथद्वारा मंदिर गाइड संघ में पंजीकृत व अधिकृत 32 गाइड्स के नाम व मोबाइल नंबरों सहित एक सूची भी भेजी है। सीईओ ने पत्र के साथ मंदिर से जुड़ी कई प्रकार की प्रमुख जानकारी, दर्शनों के समय आदि के बारे में भी बताया है। सीईओ ने पर्यटन उपनिदेशक को लिखे पत्र में ये भी बताया है कि श्रद्धालुओं व दर्शनार्थियों को पंजीकृत गाइडों के मोबाइल नंबर ही दिए जाएं। यदि किसी होटल व रिसोर्ट की ओर से अपंजीकृत गाइड के नंबर दिए जाते हैं तो उनके खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाए।
मंदिर मंडल के पत्र पर पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने होटल एसोसिएशन उदयपुर, होटल संस्थान दक्षिण राजस्थान उदयपुर, युनाइटेड होटलियर्स उदयपुर, ट्रेवल्स एजेंट एसोसिएशन उदयपुर, रिजनल गाइड, राज्य स्तरीय गाइड, स्थानीय स्तर के गाइड, होटल एसोसिएशन राजसमंद, होटल एसोसिएशन कुंभलगढ़ को पंजीकृत गाइड्स व मंदिर मंडल की ओर से भेजी सूची के अनुसार ही पर्यटकों को गाइड उपलब्ध कराएं, ताकि श्रीनाथजी मंदिर से जुड़ी तमाम जानकारियां प्रामाणिक रूप में ही पर्यटकों, दर्शनार्थियों व श्रद्धालुओं को मिले। पर्यटन उपनिदेशक ने यह भी लिखा कि अनाधिकृत व्यक्तियों के बारे में शिकायत मिलने पर इसकी जानकारी विभाग को दें, जिससे नियमानुसार कार्यवाही की जा सके। उपनिदेशक ने इस पत्र की प्रति संभागीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक उदयपुर, जिला कलक्टर उदयपुर व राजसमंद, पुलिस अधीक्षक उदयपुर व राजसमंद व नाथद्वारा मंदिर मंडल के सीईओ को भी भेजी है।
कुंभलगढ़ व उदयपुर आने वाले पर्यटकों को भ्रामक जानकारी देने की लगातार शिकायतें मिल रही थी। इस बारे में पर्यटन विभाग को पत्र लिखा है और होटलों को अवगत कराने को कहा है।
चेतन कुमार त्रिपाठी, मुख्य निष्पादन अधिकारी, मंदिर मंडल नाथद्वारा
Updated on:
18 Jan 2025 12:04 pm
Published on:
18 Jan 2025 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
