
Demo
राजसमंद। कांकरोली थाना क्षेत्र में जेके सर्कल पर गत 20 मई की रात 11.15 बजे एक कैटरिंग कारोबारी से पुलिस जवानों द्वारा कथित तौर पर मारपीट का मामला सामने आया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पीड़ित द्वारा एसपी को ज्ञापन देने के बाद डीएसपी बेनीप्रसाद मीणा को मामले की जांच सौंपी गई है।
पीड़ित देवीलाल पुत्र भंवरलाल गुर्जर निवासी शिवांस नगर, आसोटिया ने ज्ञापन में बताया कि वह नमाणा में कैटरिंग साइट पर गाड़ी से जा रहा था। उसे पुलिस के गश्ती दल की जीप ने ओवरटेक करते हुए जेके सर्कल के पास रोका। पुलिस जीप में 5-6 लोग थे। आरोप है कि उन्होंने गाली-गलौच करते हुए प्रार्थी की गाड़ी चेक की। कुछ नहीं मिला तो मारपीट शुरू कर दी।
एक जवान ने राइफल के बट से उसके बाजुओं और अन्य हिस्सों पर वार किए। धमकाने के बाद वे चले गए। प्रार्थी ने बाद में पत्नी धुली बाई को फोन कर घटना की जानकारी दी। घटना एक दुकान के सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। इसे लेकर 23 मई को देवीलाल ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की।
फरियादी की शिकायत प्राप्त हुई है। घटना की जांच राजसमंद डीएसपी को दी गई है। रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्यवाही होगी। फायर करने जैसी बात गलत है।
-शिवलाल बैरवा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, राजसमंद
Published on:
26 May 2023 03:00 pm

बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
