
नाथद्वारा में मॉडल बस स्टैंड।
नाथद्वारा. प्रभु श्रीनाथजी की विश्व विख्यात ख्याति के अनुरूप ही शहर को संवारने की पिछले लंबे समय से चल रही प्रक्रिया के तहत इस क्षेत्र के प्रमुख मिराज समूह द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। इसकी एक कड़ी में यहां के बस स्टैण्ड को भी राज्य भर में एक मॉडल स्टैण्ड के रूप में विकसित किए जाने का काम लगभग पूर्ण होने वाला है, जिसका जल्द ही शुभारंभ किया जाएगा।
शहर के बस स्टैण्ड पर विगत तीन वर्ष पूर्व समूह के मदनलाल पालीवाल के द्वारा रोडवेज एवं प्राइवेट बस स्टैण्ड को नया रूप देने के लिये तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की उपस्थिति में निर्माण कार्य का श्रीगणेश किया था। इसमें रोडवेज की बसों के लिए 8 स्टैण्ड एवं प्राइवेट बसों के लिए 4 स्टैण्ड का निर्माण किया गया है। स्टैण्ड पर ही यहां आने वाले यात्रियों के ठहरने के लिए भी व्यवस्था की गई है। इसके तहत ६ एयर कंडीशन रूम का निर्माण किया गया है, जिनमें लेटबाथ भी अटेच हैं। वहीं, दो बड़े हॉल भी बनाए गए हैं, जिनमें एक में 1 व दूसरे में 6 पलंग स्थापित हो सकते हैं। इससे यहां ठहरने के लिए भी अच्छी व्यवस्था दी गई है। प्रथम तल पर बनाए गए इन सुविधा युक्त कमरों के साथ ही टॉयलेट आदि भी नई तकनीक बनाए गए हैं, जिसमें कॉमन टॉयलेट की भी सुविधा दी गई है।
दुकानें व केंटीन भी
बस स्टैण्ड पर कुल १३ दुकानें बनाई गई है, जिनके साथ दो दुकानें नीचे बनी है। वहीं, बस स्टैण्ड के पास ही केंटीन का निर्माण किया गया है। इनको आवंटित किया जाएगा। साथ ही बस की इंतजार करने वाले यात्रियों के लिए वेटिंग हॉल का भी निर्माण किया गया है।
प्रथम तल पर पार्किंग भी
स्टैण्ड के प्रथम तल पर किए गए विभिन्न निर्माण के साथ कारों के लिए पार्किंग का भी बनाई गई है, जिसमें एक प्रशासनिक या मीटिंग हॉल भी शामिल है।
साढ़े 11 करोड़ की योजना
बस स्टैण्ड को सुविधायुक्त बनाने के लिये समूह की ओर से लगभग साढ़े 11 करोड़ रुपए की लागत से यह सभी निर्माण कार्य करवाए गए। इसमें अब तक शत प्रतिशत निर्माण कार्य हो चुका है।
इतनी सुविधाओं वाला राज्य में पहला बस स्टैण्ड
यहां बनकर लगभग तैयार हो चुका बस स्टैण्ड राज्य में ऐसा पहला स्टैण्ड होगा, जिसमें इतनी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है। इस बस स्टैण्ड पर यात्रियों के बैठने के लिए पूरी व्यवस्था के साथ ही पंखे, रोशनी के लिए एलईडी लाइटें लगाई गई है।
फायर फाइटिंग सिस्टम भी
अत्याधुनिक सुविधा युक्त बस स्टैण्ड पर किसी भी प्रकार की आपदा के लिए सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए हैं, जिसके तहत फायर फाइटिंग सिस्टम भी लगाया गया है, जो पूरे भवन से जुड़ा हुआ है।
Published on:
05 Aug 2017 08:39 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
