
राजस्थान के राजसमंद में एक निवेशक को ग्रेनाइट और माइनिंग फर्म में पार्टनरशिप के लिए इंवेस्ट करना महंगा पड़ गया। रुपए निवेश करने के बाद जब फर्म में हिस्सेदारी मांगी तो संबंधित दूसरे पक्ष ने इस निवेशक को हिस्सेदारी देना तो दूर उलट जान से मारने की धमकी तक दे डाली है। डरे सहमे निवेशक ने अब पुलिस में पूर्व आयुक्त की पत्नी समेत 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
प्रार्थी उपली ओडन में भीमजी की मगरी निवासी कमलेश पालीवाल ने नाथद्वारा शहर निवासी व्यवसायी संजय कुमार सिंघवी, पारस जैन, धरमचंद सिंघवी, रेखा सिंघवी, चिराग सिंघवी, आशा जैन व करौली निवासी नीलम शर्मा ;राजसमंद के पूर्व नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा की पत्नी के खिलाफ 6.47 करोड़ की धोखाधड़ी का श्रीनाथजी मंदिर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि 4 करोड़ रुपए व्यापार में लगाने की मंशा से वर्ष 2023 में संजय सिंघवी व अन्य से संपर्क किया।
आरोपियों ने उसे भीलवाड़ा जिले की करेड़ा तहसील में 42 बीघा भूक्षेत्र में चल रही अपनी दो ग्रेनाइट पत्थरों की माइनिंग फर्मों में 30 प्रतिशत भागीदारी का प्रस्ताव दिया। इसके पेटे उसने अलग-अलग कुल 6 करोड़ 47 लाख रुपए आरोपियों को दिए। बाद में आरोपियों ने उसे 50 प्रतिशत भागीदारी का विश्वास दिलाया। जब फरवरी 2025 में हिसाब मांगा तो संजय सिंघवी ने कथित रूप से धमकी देकर जेल भिजवाने की बात कही।
प्रार्थी उपली ओडन में भीमजी की मगरी निवासी कमलेश पालीवाल ने नाथद्वारा शहर निवासी व्यवसायी संजय कुमार सिंघवी, पारस जैन, धरमचंद सिंघवी, रेखा सिंघवी, चिराग सिंघवी, आशा जैन व करौली निवासी नीलम शर्मा,राजसमंद के पूर्व नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा की पत्नी समेत 7 लोगों के खिलाफ 6.47 करोड़ की धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी देने का केस श्रीनाथजी मंदिर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है।
आरोपी संजय सिंघवी ने उसे एक व्यक्ति के सामने 10 लाख रुपए में हत्या की सुपारी देकर मरवा देने की धमकी भी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में थाना प्रभारी मोहनसिंह ने बताया कि 6.47 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की रिपोर्ट मिली है। मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपों की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:Weather Alert: राजस्थान में हीटवेव, आसमान से बरसी आग, 4 जिलों में अंधड़-बारिश का अलर्ट, जानें लू से कब मिलेगी राहत
Updated on:
17 May 2025 12:48 pm
Published on:
17 May 2025 11:50 am
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
