30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Monsoon Rain Alert: बस 2 घंटों में 6 जिलों में होने वाली है झमाझम बारिश, IMD का ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने आगामी 2 घंटों में करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, उदयपुर और डुंगरपुर जिलों में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

2 min read
Google source verification
weather_alert_03.jpg

राजसमंद। दक्षिणी पश्चिमी मानसून की भारत से विदाई शुरू हो गई है। इसकी शुरुआत पश्चिमी राजस्थान से हुई। पूरे जैसलमेर जिले में मानसून हट गया है। हालांकि अभी भी दक्षिणी राजस्थान के कुछ जिलों में मानसून की मेहरबानी बनी हुई है। मौसम विभाग ने आगामी 2 घंटों में करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, उदयपुर और डुंगरपुर जिलों में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही जयपुर, दौसा, अलवर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जालौर, राजसमंद, सिरोही, पाली, जैसलमेर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें- गजबः इस गांव में नहीं है एक भी मुस्लिम परिवार, हिंदू करते हैं पीर बाबा की पूजा

वहीं राजसमंद शहर सहित आस-पास के क्षेत्रों में सोमवार को दूसरे दिन भी करीब 40 मिनट झमाझम बारिश होने से पानी रोड पर बह निकला। राजसमंद झील का जलस्तर भी 28.20 फीट पहुंच गया है। सोमवार को सुबह से दोपहर तक बादलों की लुकाछिपी का दौर जारी रहा। इसके बाद मौसम साफ हो गया और धूप निकल गई। इसके पश्चात शाम को करीब 5.20 बजे एकाएक बारिश का दौर शुरू हुआ जो धीरे तो कभी तेज करीब 40 मिनट तक बारिश होती रही। इससे रोड पर पानी बह निकला। पिछले दो दिनों से लगातार बारिश होने से अधिकतम 28 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया गया। खारी फीडर और गोमती नदी से राजसमंद झील में पानी की आवक होने से झील का जलस्तर 28.20 फीट पहुंच गया है। उल्लेखनीय है कि रविवार को भी पौन घंटे में करीब 9 एमएम बारिश होने से मौसम ठंडा हो गया था।

यह भी पढ़ें- Monsoon Update: मारवाड़ में मानसून की विदाई शुरू, जैसलमेर जिले से पूरा हटा

नाथद्वारा शहर में सोमवार को झमाझम बारिश हुई, जिससे सड़कों पर दरीया की तरह पानी बहने लगा। कस्बे में तेज गर्मी और उमस के दौर में मानसून की मेहरबानी रहने से सोमवार को तेज बारिश से लोगों को राहत मिली। बारिश के दौरान शहर की सड़कों पर घुटने तक पानी पहुंच गया। दर्शनों का समय होने पर कई श्रद्धालु भी इसमें भीग गए।

Story Loader