राजसमंद

VIDEO : कुंभलगढ़ दुर्ग पर विकसित होगी अत्याधुनिक सुविधाएं, आकर्षित होंगे विदेशी सैलानी

बैट्री वाहनों में आसानी से भ्रमण कर सकेंगे पर्यटक केन्द्र सरकार से साढ़े सात करोड़ रुपए स्वीकृत

2 min read
4.5 किमी दूरी में 22 मोड़, 3 साल में 10 की मौत

लक्ष्मणसिंह राठौड़ @ राजसमंद

देसी पर्यटकों के साथ विदेशी सैलानियों को ऐतिहासिक कुंभलगढ़ दुर्ग के प्रति आकर्षित करने के लिए जल्द अत्याधुनिक सुविधाएं विकसित होगी। शुद्ध पेयजल, शौचालय, विश्राम स्थल, पत्रिका सुविधा केंद्र के साथ बैट्री संचालित वाहन उपलब्ध रहेंगे, ताकि पर्यटकों को भ्रमण को काफी राहत मिलेगी। इसके लिए केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय नई दिल्ली ने साढ़े सात करोड़ रुपए का विशेष बजट स्वीकृत किया है। हेरिटेज सर्किट विकास योजना के तहत कुंभलगढ़ दुर्ग में अत्याधुनिक सुविधाएं विकसित करने के लिए 7 करोड़ 51 लाख रुपए का बजट स्वीकृत किया है। इसके तहत दुर्ग परिसर में पत्रिका सुविधा केन्द्र खुलेगा, जहां हर तरह की पत्र पत्रिकाएं उपलब्ध रहेगी। किले परिसर में मूलभुत सुविधाओं में दो शौचालय, चार पेयजल स्टैंड, एक आश्रय स्थल, कचरा निस्तारण केंद्र सहित कई सुविधाएं जुटाई जाएगी। केलवाड़ा व गवार क्षेत्र से दुर्ग तक के रास्तों पर संकेत व दिशासूचक बोर्ड लगाए जाएंगे। रोशनी के लिए सौर ऊर्जा से संचालित लाइटें भी लगाई जाएगी, ताकि आपातकाल स्थिति में भी दुर्ग परिसर अंधेरे में न रहे और दुर्ग परिसर में घूमते पर्यटकों को कोई असुविधा नहीं हो

नक्शे-साइनेज बोर्ड लगेंगे
कुंभलगढ़ दुर्ग के प्रवेश द्वार से लेकर लाइट एंड साउंड सिस्टम, महाराणा प्रताप कक्ष तक नक्शे व साइनेज बोर्ड लगाए जाएंगे। जगह जगह किले का नक्शा, सूचनात्मक व दिशा ***** बोर्ड लगेंगे।

लाइट-साउंड सिस्टम होगा सुदृढ़
कुंभलगढ़ महल व दुर्ग की दीवार के लाइट एंड साउंड सिस्टम को भी सुदृढ़ बनाया जाएगा। दुर्ग से लेकर शिव मंदिर तक हर स्पॉट पर आकर्षक लाइटें लगाई जाएगी और कुंभलगढ़ की गौरवगाथा की आवाज को भी मजबूती देने के लिए अतिरिक्त स्पीकर लगाए जाएंगे।

जगह जगह सीसीटीवी कैमरे
हनुमान पोल, पार्किंग स्थल से लेकर रामपोल प्रवेश द्वार से शिव मंदिर व दुर्ग तक जगह जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। आठ लाख रुपए की लागत से हाई रिजोलेशन कैमरे लगाए जाएंगे।

सुविधाओं से बढ़ेंगे विदेशी पर्यटक
कुंभलगढ़ दुर्ग पर विदेशी पर्यटकों बढ़ाने के लिए साढ़े सात करोड़ का विशेष बजट स्वीकृत हुआ है। अत्याधुनिक सुविधाएं जुटाई जाएगी, ताकि लोगों को काफी राहत मिलेगी।
शिखा सक्सेना, उप निदेशक पर्यटन विभाग उदयपुर

Published on:
08 Feb 2019 09:58 am
Also Read
View All

अगली खबर