5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajsamand: पुलिस थाने से 500 मीटर दूर लाखों की लूट, बदमाशों से भिड़ी बुजुर्ग महिला, जानें घटनाक्रम

जहां घर के अंदर एक बुजुर्ग महिला से दो अज्ञात बदमाशों ने मारपीट की और सोने के जेवर ले भागे। जानकारी के अनुसार बदमाशों ने पीड़ित वृद्धा मिठू बाई का गला दबाकर उसके गले की चेन,दो सोने की अंगूठियां और चार चूड़ियां छीन ली।

2 min read
Google source verification

राजसमंद में वृद्धा से जेवर लूटे, पत्रिका फोटो

Rajasthan: राजसमंद के केलवा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक बड़ी वारदात सामने आई। जहां घर के अंदर एक बुजुर्ग महिला से दो अज्ञात बदमाशों ने मारपीट की और सोने के जेवर ले भागे। जानकारी के अनुसार बदमाशों ने पीड़ित वृद्धा मिठू बाई का गला दबाकर उसके गले की चेन,दो सोने की अंगूठियां और चार चूड़ियां छीन ली। वहीं महिला के शोर मचाने पर लोग जाग गए और बदमाश वहां से फरार हो गए। सुबह होने पर पीड़िता ने केलवा पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए है।

घर में यूं घुसे बदमाश

रिछेड़ निवासी 80 वर्ष की पीड़िता मिठू बाई पत्नि मांगीलाल कोठारी ने बताया कि वह अपनी बहन के घर मिलने के लिए 10 दिन पूर्व आई थी। तब से वह केलवा में ही थी बीती रात सुबह 3 बजे बाद वह उठकर मकान बाथरूम के लिए निकली इस दौरान दो अज्ञात बदमाश घर में घुस आए और धक्का मुक्की कर उसका गला दबा दिया। जिससे महिला अपने होश खो बैठी और आरोपियों ने धक्का मुक्की और मारपीट करते हुए उसके गले से सोने की चेन हाथों में पहनी चार सोने की चूड़ियां और दो अंगूठियां छीन ली। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग जाग गए। लेकिन तब तक आरोपी वहां से फरार हो गए।

घटना से सनसनी, लोगों में रोष

घटना के बाद केलवा के ग्रामीणों में भी जोरदार आक्रोश है। सुबह ग्रामीणों के साथ महिला ने केलवा थाने पर इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास की दुकानों और मकानो पर लगे सीसीटीवी फुटेज कंगाल ने शुरू किए हैं। आपको बता दें यह घटनास्थल केलवा के भिक्षु विहार रोड पर व्यस्तम इलाके में है और एसबीआई बैंक के एटीएम के पास है जो केलवा थाने से मैच 500 मीटर की दूरी पर है यहां वारदात होना कहीं ना कहीं पुलिस को भी चुनौती देता है।

यह भी पढ़ें: नकली ‘SBI REWARDZ’ ऐप से रहें आप सावधान! नहीं तो हो जाएगा बैंक खाता खाली