31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजसमंद जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में रोडवेज बस चलाने की तैयारी, संचालन के लिए प्रस्ताव मुख्यालय भेजा गया

राजसमंद के ग्रामीण क्षेत्रों में बस संचालन की तैयारी शुरू हो गई है। आठों ब्लॉक में बसों को संचालित करने का प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय भेजा गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
New roadways buses in rural areas of Rajsamand district, proposal for operation sent to headquarters

राजसमंद। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बस संचालन की तैयारी शुरू हो गई है। रोडवेज मुख्यालय ने प्रदेश के प्रत्येक जिले से ग्रामीण बस सेवा संचालन के लिए प्रस्ताव मांगे है। इसके तहत आठों ब्लॉक में बसों को संचालित करने का प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय भेजा गया है। इससे ग्रामीणों को रोडवेज बसों सुविधा मिल सकेगी। राज्य सरकार की ओर से बजट में ग्रामीण बस सेवा शुरू करने की घोषणा की गई थी। इसके तहत रोडवेज मुख्यालय की ओर से प्रस्ताव मांगे गए हैं। इसके तहत राजसमंद डीपो की ओर से आठ ब्लॉक में बसे संचालित करने का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है।

इसके तहत देलवाड़ा, खमनोर, नाथद्वारा, कुंभलगढ़, आमेट, देवगढ़, भीम और रेलमगरा ब्लॉक में बसें संचालित करने का प्रस्ताव बनाकर भेजे गए हैं। इसमें मुख्य बात यह है कि ब्लॉक में ही बसों का रात्रि विश्राम होगा। इससे बसें संचालित करने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। हालांकि रोडवेज मुख्यालय की ओर से अभी सिर्फ प्रस्ताव मांगे गए है। उक्त प्रस्ताव कब अमली जामा पहनेगा अभी इस बारे में किसी के पास जवाब नहीं है। उल्लेखनीय है कि सरकार ने ग्राम पंचायतों को मुख्यालय से जोडऩे के लिए ग्रामीण बस सेवा शुरू करने की घोषणा की थी। इसके तहत ही यह कवायद की जा रही है।

यह भी पढ़ें : बल्ले-बल्ले: 16,18,19,20 नवंबर को मिलेगी रोडवेज बस में “फ्री की सौगात”

Story Loader