
फाइल फोटो
Ration Card New Update : राजस्थान में 12 लाख से अधिक परिवारों के राशन कार्ड आधार कार्ड से जुड़ नहीं पाए हैं। उपभोक्ता ई-मित्र के माध्यम से आधार सीडिंग करवा सकते हैं। राजसमंद जिले में अब तक 97.1 प्रतिशत यूनिट आधार से जुड़ चुके हैं। सरकार ने जन वितरण प्रणाली के तहत राशन कार्ड उपभोक्ताओं को मिलने वाली सामग्री में पारदर्शिता लाने, राशन कार्ड में से मृतक व्यक्तियों के नाम हटवाने, फर्जी नामों पर लगाम लगाने, अपात्र लोगों को हटाने के लिए राशन कार्ड में शामिल सभी उपभोक्ताओं के राशन कार्ड को आधार से जोड़ा जा रहा है। इसके तहत जिले में अब तक 8,51,666 राशन कार्ड धारकों के राशन कार्ड आधार से जुड़ चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि सरकार ने जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत राशन उपभोक्ताओं के राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है। पहले 30 जून निर्धारित की गई थी, जिसे बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया है।
यह भी पढ़ें -
जिले में 8,77,886 राशन उपभोक्ता है। इसमें से अब तक 8,51,666 उपभोक्ताओं के राशन कार्ड आधार से जुड़ चुके हैं। इसमें से अभी तक 26,220 उपभोक्ता आधार कार्ड से जुड़ने से वंचित है। जिले में अब तक 97.1 प्रतिशत उपभोक्ता आधार से जुड़ चुके हैं।
43640159 - कुल एनएफएसए यूनिट।
42400351 - अब तक आधार से लिंक।
1239808 - यूनिट आधार से वंचित।
जिला रसद अधिकारी, राजसमंद रणजीतसिंह ने बताया कि प्रदेश में राशन कार्ड को आधार से जोड़ने के मामले में राजसमंद 22वें स्थान पर हैं। जिले के 97.01 प्रतिशत उपभोक्ता अब तक आधार कार्ड से जुड़ चुके हैं।
यह भी पढ़ें -
Published on:
22 Aug 2024 03:45 pm
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
