Rajsamand Lok Sabha Result: राजस्थान की राजसमंद सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज किया है। यहां से बीजेपी की उम्मीदवार रही महिमा कुमारी मेवाड़ (Mahima Kumari Mewar) 3 लाख से अधिक मतों के अंतर से जीत चुकी है। उनका मुकाबला कर रहे कांग्रेस प्रत्याशी दामोदर गुर्जर को करारी हार का सामना करना पड़ा है। महिमा कुमारी मेवाड़ को 7 लाख से अधिक मत मिले हैं जबकि कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर को 3 लाख के करीब मत प्राप्त हुए। 2019 में बीजेपी की दिया कुमारी इस सीट से सांसद चुनी गई थी।
राजसमंद लोकसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी महिमा कुमारी मेवाड को 745 581 मत मिले, जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी डॉक्टर दामोदर गुर्जर को 384589 मत मिले। भाजपा की महिमा कुमारी 38992 मतों से आगे चल रही है। लगभग जीत तय मानी जा रही है, लेकिन आधिकारिक घोषणा होना अभी बाकी है।
Published on:
04 Jun 2024 03:06 pm