31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajsamand News : गलत काम करने वाले पुलिस के हत्थे चढ़े, यह चीज की बरामद…पढ़े पूरी खबर

बामनटुंकड़ा में गत दिनों हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो लाख के जेवरात भी बरामद किए।

2 min read
Google source verification

केलवा. थाना क्षेत्र के बामन टुंकड़ा में हुई चोरी के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उनसे पूछताछ के बाद चुराए गए दो लाख रुपए और जेवरात भी बरामद किए हैं। थानाधिकारी लक्ष्मण विश्नोई के बताया की गत दो फरवरी को अमरचंद पुत्र भगवान लाल जोगी ने केलवा थाने में चोरी की रिपोर्ट पेश की थी। रिपोर्ट में बताया था कि बामन टुंकड़ा गांव में स्थित उसकी पाउडर फैक्ट्री में बने मकान में वह परिवार सहित निवास करता है। वह गत 31 जनवरी को परिवार के साथ उसके गांव उदाखेड़ा गया हुआ था। दो फरवरी को घर से लौटा तो मकान के ताले टूटे मिले। बदमाशों ने ताले तोड़ कर चांदी के जेवरात चुरा लिए। इसमें चांदी का एक कंदोरा, एक जोड़ी पायजेब, हाथ फूल एवं बिछुडिय़ां चोरी कर लीं। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम का गठन कर चोरी के आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस को गश्त के दौरान दो संदिग्ध मिले, जिस पर पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो दोनों ने चोरी की वारदात करना स्वीकार कर लिया। इस पर पुलिस ने आरोपियों केरिंग जी का खेड़ा निवासी रमेशचन्द्र (24) व पड़ासली निवासी हितेश गमेती को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद उनके कब्जे से करीब दो लाख के जेवरात भी बरामद कर लिए। केलवा पुलिस टीम में थाना इंचार्ज विश्नोई के साथ एएसआई इंद्रसिंह, हेड कॉन्स्टेबल शंभु प्रताप सिंह, संदीप चौधरी, विनोद कुमार, कॉन्स्टेबल अर्जुनसिंह, ओमप्रकाश, देवीलाल, पवन कुमार, नंदूराम शामिल थे।

मकान के बाहर से बाइक चोरी

देवगढ़. नगर में छिपा चौक में स्थित एक मकान के बाहर खड़ी बाइक चोर बीती रात को चोरी कर ले गए। छींपा चौक निवासी इरफ़ान मोहम्मद अपनी बाइक शुक्रवार रात को मकान के बाहर खड़ी कर सो गया। शनिवार सुबह देखा तो बाइक गायब थी। काफी तलाश करने के बाद भी बाइक नहीं मिली। सम्भवत: बाइक को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। बाइक मालिक ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए। जिसमें एक युवक रात करीब 2 बजे बाइक ले जाते हुए दिखाई दिया। साथ ही उसके दो साथी अन्य बाइक पर गए। हालांकि बदमाशों के चेहरे दिखाई नहीं दिए। प्रार्थी ने बाइक चोरी की रिपोर्ट थाने में दी।

यह भी पढ़ें…Rajsamand News : ग्रामीण क्षेत्रों में ‘फर्राटा’ भरती नजर आएगी ग्रामीण लोक परिवहन सेवा की बसें

Story Loader