Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजसमंद में आईपीएल मैच पर 25 करोड़ का सट्टा पकड़ा

Speculation on IPL match पांच आरोपी गिरफ्तार, 16 मोबाइल, तीन लैपटॉप और एक एलईडी टीवी जब्त

less than 1 minute read
Google source verification
rj2550_1.jpg

राजसमंद. शहर में 100 फीट रोड स्थित एक मकान में बैठ बुधवार देर रात मुम्बई इंडियन्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच आईपीएल मैच के दौरान 25 करोड़ का सट्टा लगाते पांच आरोपियों को राजनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सट्टेबाजों के कब्जे से पुलिस ने 16 मोबाइल, तीन लैपटॉप और एक एलईडी टीवी जब्त जब्त की है।
सीआई डॉ. हनवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि आईपीएल मैच पर सट्टे की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देशन में 100 फीट पर अम्बेडकर सर्कल के पास स्थित प्रवीण माली पुत्र भंवरलाल के मकान पर टीम ने दबिश दी। इस दौरान एक कमरे से पांच आरोपियों को मैच पर सट्टा लगाते पकड़ा। उनके कब्जे से तकरीबन 25 करोड़ रुपए के सट्टे का हिसाब-किताब मिला है। मौके से मुख्य आरोपी मकान मालिक प्रवीण फरार हो गया। पुलिस उसे देर रात तक तलाश रही थी।

ये आरोपी गिरफ्तार
1. दीपक जोशी पुत्र शिवशंकर निवासी बामनहेड़ा (नाथद्वारा)
2. पूरण जोश्ी पुत्र ओमप्रकाश निवासी बामनहेड़ा
3. मनीष माली पुत्र रोशनलाल निवासी मालीवाड़ा (राजनगर)
4. राहुल दीक्षित पुत्र बबलू निवासी गोविन्द नगर, हाउसिंग बोर्ड, कांकरोली
5. अभय सिंह पुत्र भंवर सिंह राठौड़ निवासी गोविन्द नगर

टीम में ये भी थे शामिल
एएसआई रतनलाल व्यास, एएसआई दशरथ सिंह, हेड कांस्टेबल नरेश पालीवाल, किशोर सिंह, कांस्टेबल लक्ष्मीलाल, महेन्द्र, रतनलाल, साइबर थाने से हेड कांस्टेबल इन्द्रजीत सिंह।