https://www.patrika.com/rajsamand-news/rajsamand-patrika-latest-news-rajsamand-hindi-news-8263609/
6 बैंक खाते फ्रिज करवाएपुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ के बाद रात में ही 6 बैंक खाते फ्रिज करवा दिए, जिनके जरिए सट्टे की रकम का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन होता था। इन खातों में अभी भी करीब पांच से छह लाख रुपए बैलेंस होना बताया जा रहा है।
सट्टेबाजी में ज्यादातर लोग पैसा गवां देते हैं। इस अवैध खेल में काफी पैसा खोकर बर्बाद हो चुके लोग या उनके परिजन ही पुलिस के मुखबीर बने और सटीक सूचना देकर इन्हें पकड़वाया। जिला विशेष शाखा और अपराध शाखा ने राजनगर पुलिस थाने की टीम के साथ मिलकर पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया। बुकी प्रवीण माली को पुलिस पिछले 24 घंटे से ज्यादा समय से तलाश रही है। उसके गिरफ्त में आने के बाद कुछ और खुलासे हो सकते हैं।
आईपीएल या किसी क्रिकेट मैच पर 25 करोड़ रुपए की रकम दांव पर लगा सट्टा खेलने का यह पहला मामला पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने मौके से 16 मोबाइल सिम सहित, 16 नई सिम, 3 लैपटॉप चार्जर सहित, 1 टीवी, 1 इंटरनेट राउटर, 7 मोबाइल चार्जर, एक डीटीएच, 3 रिमोट सहित कुल 5 रजिस्टर जब्त किए, जिनमें मैच पर लगाए गए पैसों का हिसाब-किताब है।
राजनगर सीआई डॉ. हनवंत सिंह राजपुरोहित, जिला विशेष शाखा के एएसआई लक्ष्मण सिंह, एएसआई रतनलाल व्यास, एएसआई दशरथ सिंह, हेड कांस्टेबल नरेश पालीवाल, कैलाश पालीवाल, किशोर सिंह, कांस्टेबल लक्ष्मीलाल, महेन्द्र सिंह, वीरेन्द्र, रतनलाल रेगर, साइबर थाने से हेड कांस्टेबल इन्द्रमल।
—–
इस अवैध कारोबार के तार कहां तक, किन-किन से जुड़े हैं, ग्राहक कौन हैं, इसकी भी जांच कर रहे हैं। मुख्य आरोपी प्रवीण माली की तलाश जारी है। उसे पकडऩे के बाद और खुलासे हो सकेंगे। जिले में सट्टेबाजी के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए योजनाबद्ध ढंग से काम करेंगे।
सुधीर जोशी, पुलिस अधीक्षक, राजसमंद