
Rajsamand Road Accident: राजसमंद। मारवाड़ और मेवाड़ को जोडऩे वाली देसूरी की नाल पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। देसूरी नाल के पंजाब मोड के पास एक बार फिर भीषण हादसा गया। खाद के कट्टों से भरा ट्रक देर रात बेकाबू होकर लोहे की रेलिंग तोड़ते हुए 40 फिट गहरी खाई में गिरा। हादसे में चालक की मौत हो गई और खलासी घायल हो गया।
जानकारी के मुताबिक हादसा चारभुजा थाना सर्कल में देसूरी की नाल पर उस वक्त हुआ जब खाद के कट्टों से भरा मिनी ट्रक चारभुजा से देसूरी जा रहा था। तभी रात करीब 11 बजे पंजाब मोड़ के पास ट्रक अनियंत्रित हो गया और रेलिंग तोड़ते हुए 40 फिट गहरी खाई में जा गिरा।
हादसे के सूचना पर पुलिस मौेके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद ट्रक ड्राइवर के शव को खाई से बाहर निकाला। वहीं, खलासी को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।
मृतक की पहचान जगदीश प्रसाद पुत्र लाभूराम निवासी हिम्मत नगर बीकानेर के रूप में हुई है। उसके परिजनों को सूचना भिजवा दी गई है। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम होगा। वहीं, घायल खलासी प्रेम का चारभुजा के सरकारी अस्पताल में उपचार जारी है।
बता दें कि देसूरी की नाल पर आठ दिसम्बर को भी भीषण हादसा हुआ था। बस के ब्रेक फेल होने से पिकनिक जा रही बस में सवार तीन छात्राओं की मौत हो गई थी। हादसे में 20 से अधिक लोग बच्चे घायल हुए थे।
Updated on:
28 Dec 2024 04:31 pm
Published on:
28 Dec 2024 03:21 pm

बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
