5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SRK कॉलेज के अंदर सहकारिता मंत्री दे रहे थे सीख, बाहर रोक रही थी पुलिस

SRK Rajsamand में छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन में उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव व महासचिव को रोका

2 min read
Google source verification
rajsamand latest news,collage student,strike by collage student,Rajsamand police,rajsamand latest hindi news,rajsamand latest hindi news rajsamand,rajsamand latest news rajsamand,Latest News rajsamand,Latest hindi news rajsamand,Crime News rajsamand,

VIDEO : SRK कॉलेज के अंदर सहकारिता मंत्री दे रहे थे सीख, बाहर रोक रही थी पुलिस

लक्ष्मणसिंह राठौड़ @ राजसमंद

सेठ रंगलाल राजकीय महाविद्यालय (Seth Ranglal Government Collage) राजसमंद में छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन समारोह में Coopreative minister उदयलाल आंजना सभी छात्राओं को यह नसीहत दे रहे थे कि कॉलेज में राजनीतिक नहीं करें और सब मिलकर कॉलेज के नाम ऊंचा करें। तभी कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे छात्रसंघ उपाध्यक्ष, महासचिव व संयुक्त सचिव सहित दो दर्जन से ज्यादा एबीवीपी से समर्थित छात्रों को मुख्य द्वार ही पुलिस ने रोक दिया। फिर समारोह के बाद मंत्री निकले, तब एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य डॉ. रचना तैलंग का घेराव करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। बाद में पुलिस ने दखल कर प्राचार्य को सुरक्षित कॉलेज से बाहर निकाल दिया।

सुबह मंत्री आंजना के पहुंचने से पहले ही एएसपी राजेश गुप्ता, डीएसपी गोपालसिंह भाटी, कांकरोली थाना प्रभारी रविंद्र चारण, राजनगर द्वितीय थाना प्रभारी मानसिंह चौहान के साथ भारी पुलिस बल तैनात कर दिया। मंत्री के आने के बाद छात्रसंघ उपाध्यक्ष राजू सिंह राजपूत, महासचिव दिनेश नाथ योगी, संयुक्त सचिव विनीता कुमावत, खेल मंत्री मुकेश बंजारा, छात्र कल्याण मंत्री प्रीतिश श्रीमाली, साहित्यिक मंत्री गुंजन शर्मा, पर्यावरण मंत्री लवेश दवे पहुंचे, तो पुलिस अधिकारियों ने मुख्य द्वार ही रोक दिया। इस पर उपाध्यक्ष, महासचिव व संयुक्त सचिव के साथ एबीवीपी से जुड़े छात्रों ने कॉलेज और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। मंत्री निकले, तब उन्हें कॉलेज में प्रवेश दिया, जो प्राचार्य डॉ. तैलंग का घेराव करते हुए नियमित छात्रों व छात्रसंघ कार्यकारिणी को समारोह से वंचित रखने को लेकर विरोध किया। फिर डीएसपी भाटी व सीआई चारण ने पहुंचकर हालात संभाले और प्राचार्य को सुरक्षा घेरे लेकर एक तरफ किया।

दो गुटों में झड़प, पहुंची पुलिस
एबीवीपी जब कॉलेज कार्यालय पहुंचे, तो प्राचार्य के नहीं मिलने पर आक्रोशित छात्र सीधे छात्रसंघ कार्यालय पहुंचे, जहां बैठे एनएसयूआई छात्रों से झड़प हो गई। कुछ छात्र लाठियां लेकर पहुंच गए, मगर तब तक पुलिस ने पहुंचकर दोनों गुट के छात्रों को तितर बितर करते हुए हालात पर काबू पाया। उसके बाद कार्यालय के बाहर अध्यक्ष की नेम प्लेट किसी ने तोड़ दी, जिसको लेकर भी एनएसयूआई छात्रों ने एतराज जताया।

पुलिस ने रोका तो मुझे बताते
कॉलेज छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन में राजनीति नहीं होती। मैंने यही नसीहत सभी छात्रों को दी। उपाध्यक्ष, महासचिव व संयुक्त सचिव को पुलिस ने रोका, तो मुझे ध्यान नहीं। ऐसा नहीं करना चाहिए, मुझे बताते। मैं तो अतिथि था, छात्र संघ कार्यकारिणी को तो आकर मेरा स्वागत करना चाहिए।
उदयलाल आंजना, सहकारिता मंत्री

उपाध्यक्ष की मंच पर थी कुर्सी
कॉलेज के छात्र है, सब आमंत्रित थे। उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव व महासचिव को अगर बाहर पुलिस ने रोका, तो मेरे ध्यान में नहीं है। अगर मुझे कॉल भी कर देते, तो मैं खुद बाहर जाकर उन्हें कॉलेज में ले आती। किसी ने छात्रों को भ्रमित किया है, कॉलेज में सभी छात्र एक समान है, जहां कोई राजनीति का सवाल ही नहीं है।
डॉ. रचना तैलंग, प्राचार्य सेठ रंगलाल राजकीय महाविद्यालय राजसमंद

पुलिस ने रोक दिया मुझे
मेरे साथ छात्रसंघ कार्यकारिणी के एक दर्जन छात्रों को पुलिस ने समारोह में जाने से रोक दिया। राजनीति की द्वेषता से यह षडय़ंत्र रचा गया, जो गलत है। यह घटना संविधान की हत्या है।
राजूसिंह राजपूत, उपाध्यक्ष छात्रसंघ सेठ रंगलाल राजकीय महाविद्यालय राजसमंद