8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

राजस्थान के इस शहर में बढ़ गई इनकी डिमांड, दुकानों पर लग रही भीड़…पढ़े पूरी खबर

जिले में गर्मी के चलते एसी और कूलर की डिमांड बढ़ती जा रही है। गर्मी से बचने के लिए लोग जमकर खरीददारी के लिए दुकानों पर पहुंच रहे हैं। पिछले साल के मुकाबले इस साल रेट में दस फीसदी की बढ़ोतरी बताई जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

राजसमंद. वैशाख माह में ही ज्येष्ठ मास की तरह गर्मी पडऩे लग गई है। तापमान में बढ़ोतरी का क्रम जारी है। इसके कारण बाजार में कूलर, एसी और फ्रीज आदि की डिमांड बढऩे लगी है। पिछले कुछ दिनों से लगातार गर्मी के तेवर तीखे होते जा रहे हैं। जिले में तापमान में 40-41 डिग्री तक पहुंचने लग गया है। इसके कारण घरों में बिना पंखे और कूलर के बैठना अभी से मुश्किल हो गया है, अभी यह हालत है तो मई और जून में क्या होगी इसका स्वत: ही अंदाजा लगाया जा सकता है। बढ़ते तापमान के बीच गर्मी से निजात पाने के लिए इलेक्ट्रोनिक उत्पादों की डिमांड भी तेजी से बढऩे लगी है। व्यापारियों के अनुसार जिला मुख्यालय पर 50 से अधिक छोटी-बड़ी दुकाने हैं। जहां पर कूलर आदि उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि पिछले एक सप्ताह से कूलर और एसी की मांग में उछाल आया है, लेकिन एडवांस बुकिंग कराने के बावजूद कम्पनियां कूलर और एसी उपलब्ध नहीं करा रही है। हालांकि पिछले माह का माल अभी काम आ रहा है। एसी और कूलर के भावों में पिछले साल के मुकाबले करीब दस फीसदी की तेजी बताई जा रही है। हालांकि कई कम्पनियों की ओर से फ्रीज, एसी आदि पर स्कीम भी उपलब्ध करा रही है।

अधिकतम तापमान 41 डिग्री, शाम को छाए बादल

शहर सहित आस-पास के क्षेत्रों में पिछले दो दिनों से तापमान में बढ़ोतरी का क्रम जारी है। मंगलवार को सुबह से शाम तक तेज धूप खिली, लेकिन शाम 4 बजे बाद हल्के बादल छाने से लोगों को गर्मी से थोड़ी निजात मिली। मौसम विभाग के जानकारों के अनुसार अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं सोमवार को अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहा था। आगामी दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी की उम्मीद है।