
नगर परिषद में खड़े घर-घर कचरा संग्रहण करने वाले वाहन
राजसमंद. नगर परिषद की ओर से घर-घर कचरा संग्रहण करने वाली फर्म का कार्यकाल पूरा होने पर फिर से टेण्डर आमंत्रित किए गए हैं। इसके तहत आने वाली फर्म को टैम्पो पर जीपीएस लगाना होगा और उसकी मॉनिटरिंग करनी होगी। साथ ही घर-घर कचरा संग्रहण के दौरान गीला-सूखा कचरा अलग-अलग करने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन भी करना होगा। नगर परिषद की ओर से पिछले साल अक्टूबर माह में प्रतापगढ़ की सृजन सेवा संस्थान फर्म को घर-घर कचरा संग्रहण करने का ठेका 120 लाख रुपए सालाना पर दिया था। इसके तहत घरों के बाहर आरएफआईडी मशीन लगाने, ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम डवल्प करने, गीला-सूखा कचरा अलग करने, आईईसी एक्टिविटी करवाए जाना शर्तो में शामिल है। इसके बावजूद ठेकेदार फर्म इसमें से बामुश्किल एक-दो शर्ते भी बामुश्किल पूरी की। शर्ते पूरी नहीं करने पर फर्म के खिलाफ जुर्माना भी लगाया गया था। फर्म का कार्यकाल पिछले माह अक्टूबर में पूरा हो गया है। ऐसे में अब नगर परिषद ने घर-घर कचरा संग्रहण करने के लिए फिर से टेण्डर आमंत्रित किए है। हालांकि इस बार शर्तो में आरएफआईडी सिस्टम लगाने की शर्त को हटा दिया गया है।
नए टेण्डरों में पुरानी शर्तो को हटाकर कुछ नई शर्ते जोड़ी गई है। इसमें घर-घर कचरा संग्रहण करने वाले टैम्पो पर जीपीएस लगाकर उसकी मॉनिटरिंग पर जोर दिया जाएगा। इसके लिए नगर परिषद में दो कार्मिकों की ड्यूटी लगाई जाएगी, जिससे वह इस बात का ध्यान रखेंगे कि किस गली अथवा घर से कचरा नहीं लिया गया है। इसके साथ ही गीला और सूखा कचरे को अलग-अलग करने के लिए गतिविधियां संचालित करने आदि की शर्तो को शामिल किया गया है।
नगर परिषद क्षेत्र में ठेकेदार फर्म की ओर वर्तमान में करीब १५ ऑटो ट्रीपर से कचरा संग्रहण किया जा रहा है। इसमें ठेकेदार फर्म के छह ऑटो एवं एक कचरा एकत्र करने वाली बाइक शामिल है, जबकि नगर परिषद के दस ऑटो किराए पर ले रखे हैं। नगर परिषद क्षेत्र में प्रतिदिन 15 से 20 टन के बीच कचरा संग्रहण हो रहा है।
नए टेण्डर की शर्त में संबंधित फर्म को सिटीजन एप डवल्प करना होगा। इसमें शहरवासी सफाई नहीं होने अथवा कचरा नहीं उठने, टैम्पों के नहीं आने की सूचना दे सकेंगे। उसकी सूचना पर संबंधित फर्म को तुरंत कार्रवाई करने की शर्त मुख्य रूप से होगी।
वर्तमान में घर-घर कचरा संग्रहण करने वाली फर्म का अक्टूबर में कार्यकाल पूरा हो गया। इसके चलते नए टेण्डर आमंत्रित किए गए हैं। नए टेण्डरों में आरएफआईडी लगाने सहित कई शर्तो में शिथिलता दी गई है। घर-घर कचरा नियमित और प्रतिदिन हो इसके लिए कुछ नवाचार किए जाएंगे।
Published on:
13 Nov 2024 11:40 am
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
