ग्रामीणों ने चारभुजा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें बताया गया कि चोरों ने मंदिर के ताले तोड़े और चांदी के 100 ग्राम हाली, 100 ग्राम मुकुट और 50 ग्राम छत्र चोरी कर लिया। इसके बाद चोरों ने एक मकान और दुकान के ताले भी तोड़े और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जब सुबह ग्रामीण मंदिर पहुंचे तो देखा कि ताले टूटे हुए थे, जिससे उनकी नींद उड़ गई। वहीं, बोरड में नाहर सिंह कडेचा के घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल भी चोरी हो गई। चोरी की इस वारदात के बाद पुलिस ने मौके का मुआयना किया और सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू की है। हालांकि, चोरों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस का कहना है कि चोरी की घटनाओं का जल्द ही खुलासा किया जाएगा।
चोरों के बढ़ते हौसले, पुलिस की कार्यशैली पर सवाल
गांवों में लगातार हो रही चोरियों से चोरों के हौसले और बढ़ गए हैं। चारभुजा तहसील में हर सप्ताह चोरी की घटनाएं हो रही हैं, और पहले की चोरियों का खुलासा भी पुलिस नहीं कर पाई है। यह घटनाएं ग्रामीणों में डर और असुरक्षा का माहौल बना रही हैं। पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं, क्योंकि चोरों की गिरफ़्तारी में सफलता नहीं मिल रही है।