scriptराजस्थान में बस के इंतजार में बैठे 2 लोगों पर टूटकर गिरा तार, मौके पर ही तड़प-तड़पकर मौत | Wire broke and fell on two people waiting for bus in Rajasthan, they died on the spot | Patrika News
राजसमंद

राजस्थान में बस के इंतजार में बैठे 2 लोगों पर टूटकर गिरा तार, मौके पर ही तड़प-तड़पकर मौत

Rajsamand News: राजस्थान में राजसमंद जिले के आमेट उपखंड क्षेत्र में शनिवार सुबह अचानक 11 हजार केवी बिजली लाइन का तार टूट गया, जिससे बस के इंतजार में बैठे 2 राहगीरों की मौके पर ही तड़प-तड़प कर मौत हो गई।

राजसमंदMar 02, 2024 / 01:46 pm

Santosh Trivedi

rajasthan_news.jpg

Rajsamand News: राजस्थान में बदले मौसम के बीच शुक्रवार रात से रिमझिम बारिश के साथ चल रही हवा के झोंके से शनिवार सुबह अचानक 11 हजार केवी बिजली लाइन का तार टूट गया, जिससे बस के इंतजार में बैठे 2 राहगीरों की मौके पर ही तड़प-तड़प कर मौत हो गई, जबकि बच्चे सहित 2 गंभीर रूप से झुलस गए, जिनका अस्पताल में उपचार जारी है।

यह दर्दनाक हादसा राजसमंद जिले के आमेट उपखंड क्षेत्र में गोवल गांव के पास हुआ। हादसे के बाद विद्युत निगम ने बिजली आपूर्ति बंद की, मगर तब तक दो की मौत हो चुकी थी। जानकारी के अनुसार सेलागुड़ा व गोवल के पास शनिवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे सड़क किनारे बस के इंतजार में पांच राहगीर बैठे हुए थे, तभी अचानक 11 हजार केवी बिजली लाइन का तार टूट कर उनके ऊपर गिर पड़ा।

हादसे में शोबागपुरा, गोवल (आमेट) निवासी नारायण 32 वर्ष पुत्र घीसा गुर्जर व मेताबी पत्नी 35 वर्ष हीरालाल गुर्जर की करंट से तड़प तड़प कर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि शंकरसिंह, रेखादेवी व एक बच्चा लोकेश गंभीर रूप से झुलस गया। हादसे के बाद विद्युत निगम द्वारा बिजली बंद करने के बाद लोगों ने झुलसे लोगों को तत्काल आमेट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। नारायण गुर्जर व मेताबी गुर्जर के शव को आमेट अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है।

Hindi News/ Rajsamand / राजस्थान में बस के इंतजार में बैठे 2 लोगों पर टूटकर गिरा तार, मौके पर ही तड़प-तड़पकर मौत

ट्रेंडिंग वीडियो