नगर के नाइयों का पावटिया में गत बुधवार तड़के एक वृद्धा की हत्या के मामले का 72 घंटे में खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतका के दामाद को गिरफ्तार कर लिया।
आमेट. (राजसमंद)। नगर के नाइयों का पावटिया में गत बुधवार तड़के एक वृद्धा की हत्या के मामले का 72 घंटे में खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतका के दामाद को गिरफ्तार कर लिया। बताया कि आरोपी अपनी पत्नी को सास द्वारा उसके साथ ही रखने से नाराज था। वह अहमदाबाद से आया और हत्या को अंजाम देकर फिर वहीं चला गया।
थानाधिकारी देवेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी पिन्टू कनोजा पुत्र सुरेश भाई धोबी, निवासी इन्दिरा नगर, थाना असलाली (अहमदाबाद) को शनिवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया।
हत्या के कारणों का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि मृतका की छोटी पुत्री रेखा से करीब 3 साल पहले उसकी शादी हुई थी, लेकिन रेखा को उसकी मां चांदी बाई अपने साथ पीहर में ही रखती थी। इस कारण आरोपी पिन्टू कनोजा अपनी सास चांदी बाई से नाखुश था। वह किसी तरह पत्नी को फिर से हासिल करना चाहता था।
गुजरात से आया, वारदात कर भागा
गत 29 नवम्बर को पिन्टू गुजरात से रात में बस में बैठकर आमेट आया। रात्रि में सास चांदी बाई के घर में दरवाजे के ऊपर बने रोशनदान से मकान में चुपचाप घुसा। मौका पाकर उसने चांदी बाई की गर्दन मरोड़ दी, फिर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। हत्या के बाद वह चुपचाप वापस निकल गया। भागकर वह गुजरात चला गया।
यह थी पुलिस टीम
पुलिस टीम में थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह, एसआई जयसिंह, निसार अहमद, हेड कांस्टेबल रोशनलाल, भंवरलाल, अशोक कुमार, कांस्टेबल गणपत सिंह, बलबीर, हरिशंकर, हंसराज, मुकेश कुमार आदि ने अनुसंधान किया।