29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेरोजगारी के आंकड़ों ने चौंकाया, झारखंड ने राष्ट्रीय औसत दर को पछाड़ा

Unemployment In India: चिंताजनक बात यह है कि (India Unemployment Rate) राष्ट्रीय स्तर पर बेरोजगारी की दर 6.1 प्रतिशत है, लेकिन (Jharkhand News) झारखंड में (Unemployment In Jharkhand) यह दर...

2 min read
Google source verification
Unemployment In Jharkhand, India Unemployment Rate, Unemployment In India

बेरोजगारी के आंकड़ों ने चौंकाया, झारखंड ने राष्ट्रीय औसत दर को पछाड़ा

रांची,रामगढ़: पूरे देश की तरह झारखंड में भी ग्रामीण क्षेत्रों के बजाय शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी दर अधिक है। चिंताजनक बात यह है कि राष्ट्रीय स्तर पर बेरोजगारी की दर 6.1 प्रतिशत है, लेकिन झारखंड में यह दर 7.7 प्रतिशत है। झारखंड विधानसभा में पेश आर्थिक सर्वेक्षण 2019-20 के अनुसार झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी दर 7.1 प्रतिशत है, जबकि शहरी क्षेत्रों में यह 10.5 प्रतिशत है। राष्ट्रीय स्तर पर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी दर क्रमशः 5.3 प्रतिशत और 7.8 प्रतिशत है। झारखंड में पुरूषों एवं महिलाओं की कुल बेरोजगारी दर क्रमशः 8.2 प्रतिशत और 5.2 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह दर क्रमशः 6.2 प्रतिशत और 7.5 प्रतिशत है।

यह भी पढ़ें:Election 2019 के खर्च की भी जांच करेगी SIT, हजारों करोड़ के कालेधन का लगाया पता

सामान्य स्थिति में कुल रोजगार के विरूद्ध झारखंड में कार्यरत श्रमिकों में 61.3 प्रतिशत स्वरोजगार के क्षेत्र में है, वहीं 23.6 प्रतिशत अनियमित श्रमिक है और 15.1 प्रतिशत ही नियमित वेतन पर कार्यरत है। राष्ट्रीय स्तर पर भी लगभग यही स्थिति है। राष्ट्रीय स्तर पर 52.2 प्रतिशत स्वरोजगारी है और 24.9 प्रतिशत अनियमित श्रमिक है, जबकि मात्र 22.8 प्रतिशत श्रमिक ही नियमित वेतन व मजदूरी पर कार्यरत है।

यह भी पढ़ें:शोपियां में हिजबुल कमांडर समेत 2 आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों पर हुई पत्थरबाजी


आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार जुलाई 2019 में ऑक्सफोर्ड प्रोवर्टी एंड ह्यूमन डेवलपमेंट इनेसिटिव और यूनाईटेड नेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम, यूएनडीपी द्वारा प्रकाशित वैश्विक बहुआयामी गरीबी इंडेक्श्स 2019 के अनुसार झारखंड के लगभग 45.6प्रतिशत (1.62 करोड़) लोग वर्ष 2015-16 में गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर कर रहे है। वर्ष 2019-20 में प्रति व्यक्ति आय वर्तमान मूल्य पर 83592 रुपये तथा स्थिर मूल्य पर 60339 रुपये रहने का अनुमान है। जबकि वर्ष 2014-15 में स्थित मूल्य पर झारखंड की प्रति व्यक्ति आय 47781 रुपये थी। दो वर्षा के बाद वर्ष 2016-17 में इसमें 45 रुपये की वृद्धि हुई। इसके बाद के कुछ वर्षां में कुछ सुधार हुआ और वर्ष 2014-15 से 2018-19 के बीच इसमें चार प्रतिशत की औसत दर से वृद्धि हुई। वर्त्तमान वर्ष में इसमें 5.6 प्रतिशत के वृद्धि का अनुमान है।

झारखंड की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें:योग से कोरोना के खात्मे का दावा, चीन जाने को तैयार बाबा रामदेव

Story Loader