
यह सांकेतिक तस्वीर है।
Rampur News In Hindi: लखनऊ से आई कस्टम विभाग की 10 सदस्यीय टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ शनिवार को नगर में आरोपितों के घरों में दोबारा छापा मारा, लेकिन सोना तस्करी में शामिल युवक स्वजन समेत भूमिगत हो गए हैं। टीम के अधिकारी पड़ोसियों से जानकारी करने के बाद लौट गए। उधर, सोना तस्करों ने कस्टम विभाग की ओर से जारी नोटिस का जवाब देने को अधिवक्ताओं से संपर्क करना शुरू कर दिया है।
लखनऊ एयरपोर्ट से गायब 30 तस्कर फरार होने के बाद भूमिगत हो गए हैं। कस्टम विभाग की मिलीभगत से सऊदी अरब, दुबई, शारजाह आदि खाड़ी देशों से बड़े पैमाने पर सोना तथा सिगरेट की तस्करी हो रही थी। आरोपित तस्कर भारत से पान मसाला व गुटखा लेकर जाते थे और वहां से सोने की गोलियां खाकर लौट आते थे। गुवाहाटी (असोम) से भी बड़े स्तर पर सिगरेट की तस्करी हो रही थी।
इस काम में शामिल सोना तस्कर तथा सरगना निडर होकर काम को अंजाम दे रहे थे। नए युवा जो रकम के लालच में सरगना के जाल में फंसकर सोना तस्करी करने लगे थे। अब वह तथा परिवार के लोग स्वयं को इस मकड़जाल से बचाने तथा नोटिस का जवाब देने के लिए अधिवक्ताओं से संपर्क कर इसका समाधान निकालने के प्रयास में लगे हैं।
Published on:
07 Apr 2024 11:39 am
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
