16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rampur News: रामपुर में कस्टम विभाग का फिर छापा, अंडरग्राउंड हुआ सोना तस्‍करी में शाम‍िल युवक

Rampur News: लखनऊ एयरपोर्ट से गायब 30 तस्कर फरार होने के बाद अंडरग्राउंड हो गए हैं। कस्टम विभाग की मिलीभगत से सऊदी अरब, दुबई और शारजाह आदि खाड़ी के देशों से बड़े पैमाने पर सोना तथा सिगरेट की तस्करी हो रही थी।

less than 1 minute read
Google source verification
custom-department-raid-again-in-rampur.jpg

यह सांकेतिक तस्वीर है।

Rampur News In Hindi: लखनऊ से आई कस्टम विभाग की 10 सदस्यीय टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ शनिवार को नगर में आरोपितों के घरों में दोबारा छापा मारा, लेकिन सोना तस्करी में शामिल युवक स्वजन समेत भूमिगत हो गए हैं। टीम के अधिकारी पड़ोसियों से जानकारी करने के बाद लौट गए। उधर, सोना तस्करों ने कस्टम विभाग की ओर से जारी नोटिस का जवाब देने को अधिवक्ताओं से संपर्क करना शुरू कर दिया है।


लखनऊ एयरपोर्ट से गायब 30 तस्कर फरार होने के बाद भूमिगत हो गए हैं। कस्टम विभाग की मिलीभगत से सऊदी अरब, दुबई, शारजाह आदि खाड़ी देशों से बड़े पैमाने पर सोना तथा सिगरेट की तस्करी हो रही थी। आरोपित तस्कर भारत से पान मसाला व गुटखा लेकर जाते थे और वहां से सोने की गोलियां खाकर लौट आते थे। गुवाहाटी (असोम) से भी बड़े स्तर पर सिगरेट की तस्करी हो रही थी।

यह भी पढ़ें:अमरोहा में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, पकड़ी 10 करोड़ की मिथाइल अल्कोहल, 2 तस्कर गिरफ्तार

इस काम में शामिल सोना तस्कर तथा सरगना निडर होकर काम को अंजाम दे रहे थे। नए युवा जो रकम के लालच में सरगना के जाल में फंसकर सोना तस्करी करने लगे थे। अब वह तथा परिवार के लोग स्वयं को इस मकड़जाल से बचाने तथा नोटिस का जवाब देने के लिए अधिवक्ताओं से संपर्क कर इसका समाधान निकालने के प्रयास में लगे हैं।