scriptएयर होस्टेस से बोला युवक- मेरी बात मान लो, नहीं तो तुम्हारे साथ भी होगा निर्भया जैसा कांड, देखें वीडियो- | Gang rape threat to air hostess in Rampur | Patrika News
रामपुर

एयर होस्टेस से बोला युवक- मेरी बात मान लो, नहीं तो तुम्हारे साथ भी होगा निर्भया जैसा कांड, देखें वीडियो-

दिल्ली में एयर होस्टेस का काम करने वाली एक युवती को बरेली के युवक ने सामूहिक बलात्कार करने की धमकी दी

रामपुरDec 16, 2018 / 11:00 am

lokesh verma

Rampur

एयर होस्टेस से बोला युवक- मेरी बात मान लो, नहीं तो तुम्हारे साथ भी होगा निर्भया जैसा कांड, देखें वीडियो-

रामपुर. देश की राजधानी दिल्ली में एयर होस्टेस का काम करने वाली एक युवती को बरेली के एक युवक ने सामूहिक बलात्कार करने की धमकी दी है। धमकी के बाद पीड़िता के भाई ने आरोपी के खिलाफ बिलासपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं इससे नाराज होकर आरोपी ने पीड़ित लड़की और उसके भाई के खिलाफ ही नौकरी दिलाने के नाम पर 3 लाख की ठगी के आरोप में बरेली के इज्जतनगर थाने में एफआईआर दर्ज करा दी है। पुलिस ने इन दोनों मामलों में जांच भले आगे नहीं बढ़ाई है, लेकिन युवक पीड़ित लड़की को लगातार दिल्ली के निर्भया कांड (दामिनी) की याद दिलाते हुए उसके साथ ऐसा ही सलूक करने की धमकी दे रहा है।
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल ने कहा- मैंने प्रोटोकॉल तोड़कर उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती से मांगी थी मदद

जानकारी के अनुसार एयर होस्टेस युवती का का भाई रामपुर जिले की बिलासपुर तहसील में प्रथमा बैंक का कर्मचारी है। उसने बिलासपुर कोतवाली, सीओ बिलासपुर, एडिशनल एसपी और एसपी को 7 दिसंबर 2017 से लगातार दर्जनों शिकायत सबूतों के साथ पुलिस को दीं, जिसमें एक एफआईआर 22 फरवरी 2018 हुई है। उसी एफआईआर में पुलिस ने आरोपी रोहित को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। 57 दिन जेल में रहने के बाद आरोपी को जमानत मिल गई। जमानत के बाद से वह अब लगातार युवती को सामूहिक बलात्कार की बात कहते हुए दिल्ली के निर्भया कांड जैसी वारदात करने की धमकी दे रहा है। बता दें कि धमकी देने वाले का नाम रोहित सक्सेना है, जो बरेली की रामेश्वरम कालोनी में रहता है। जेल से जमानत होने के बाद रोहित सक्सेना ने अपनी मां से बरेली जिले के इज्जतनगर थाने में पीड़ित लड़की और उसके भाई के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज करा दिया है। इसको लेकर बरेली पुलिस उसके भाई को गिरफ्तार करने के लिए दवाब बना रही है। इधर, पीड़ित लड़की का भाई आरोपी की धमकी को लेकर परेशान हैं। पुलिस उसके घर गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही है। वहीं रामपुर पुलिस पीड़ित लड़की और उसके भाई की कोई मदद नहीं कर रही है।
ऐसे हुआ पीड़िता का आरोपी से कनेक्शन और दुश्मनी

पीड़िता के मुताबिक, उसके मामा की लड़की ने पीड़ित लड़की और उसके भाई का नंबर आरोपी रोहित सक्सेना को दिया था। नंबर देते वक्त यह कहा था कि यह मेरे रिश्तेदार हैं। अक्सर यात्रा पर जाते रहते हैं। कहीं रेलवे टिकट की जरुरत पड़ेगी तो आप उनकी मदद कर देना। इसी को लेकर एक बार आरोपी रोहित ने पीड़ित को फोन करके अपने बारे में बताया कि मैं रेलवे टिकट की बुकिंग करता हूं। इसके बाद पीड़िता और उसके भाई ने एक बार रेलवे टिकट करवाए। जिसका पैसा भी मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से उसे भेज दिया, लेकिन एक दिन अचानक रोहित ने युवती से फोन पर गलत व्यवहार किया। इसको लेकर युवती ने आरोपी रोहित को खरी-खोटी सुना दी। तब से ही रोहित उसके पूरे परिवार के नंबर सर्च करके उसे धमका रहा है। पीड़िता ने बताया कि वह आरोपी रोहित के करीब 200 नंबर ब्लाॅक कर चुकी है। बावजूद वह नए-नए नंबरों से मुझे धमकी दे रहा है। मेरे और मेरे भाई के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करा चुका है।
न्यूज चैनल की एंकर राधिका की मौत के मामले आरोपी ने बताया क्या हुआ था उस रात

पीड़िता के भाई ने आरोपी रोहित की काॅल और चैटिंग के प्रिंट आउट निकालकर पुलिस के अधिकारियों को दिए हैं। इसके बावजूद पुलिस के अधिकारी आरोपी के खिलाफ कोई बड़ा एक्शन नहीं ले रहे हैं। यही वजह है कि आरोपी के होसले बुलंद हैं। इतना ही नहीं आरोपी ने अपने साथ कई लड़कियों के फोटो भी भेजे हैं और कहा है कि यह मेरा शौक है, देख कितनी गर्लफ्रेंड हैं मेरी। इसको लेकर पीड़ित ने एसपी शिव हरि मीणा के सामने न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए मदद करने की बात कही है।

Home / Rampur / एयर होस्टेस से बोला युवक- मेरी बात मान लो, नहीं तो तुम्हारे साथ भी होगा निर्भया जैसा कांड, देखें वीडियो-

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो