scriptBREAKING: मायावती ने रिटायर्ड IRS अफसर को आजम के गढ़ में दिया टिकट, 11 सीटों पर प्रत्याशी घोषित, देखें पूरी लिस्ट | juber masood khan from rampur bsp upchunav list 2019 | Patrika News
रामपुर

BREAKING: मायावती ने रिटायर्ड IRS अफसर को आजम के गढ़ में दिया टिकट, 11 सीटों पर प्रत्याशी घोषित, देखें पूरी लिस्ट

खबर की मुख्य बातें-
-इस बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगा दी गई है (bsp upchunav list 2019)
-बसपा द्वारा 13 में से 11 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है
-गंगोह सीट के लिए अभी प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की है

रामपुरAug 28, 2019 / 04:01 pm

Rahul Chauhan

mayawati-azam-khan.jpg
रामपुर। बसपा सुुप्रीमो मायावती ने बुधवार को जोनल व मंडल प्रभारियों की बैठक बुलाई। जिसमें उन्होंने प्रदेश में 13 विधानसभा सीटों (bsp upchunav list 2019) पर होने वाले उपचुनाव लड़ने की घोषणा की। इनमें वेस्ट यूपी की सहारनपुर की गंगोह विधानसभा और रामपुर की सदर विधानसभा सीट शामिल हैं।
यह भी पढ़ें

उत्तर प्रदेश में बनेगा नया मंडल, ये जिले किए जाएंगे शामिल, सभी राजनीतिक दलों ने दी सहमति!

इस बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगा दी गई है। बसपा द्वारा 13 में से 11 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। इस दौरान रामपुर सदर से बसपा ने रिटायर्ड अफसर जुबेर मसूद खान को प्रत्याशी बनाया है। वहीं गंगोह सीट के लिए अभी प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की है। जानकारी के लिए बता दें कि जुबेर मसूद खान दो साल पहले ही रिटायर हुए हैं। वह कस्टम विभाग में ज्‍वाइंट कमिश्नर रह चुके हैं। मुहल्ला कटरा में उनका आलीशान घर है।
यह भी पढ़ें

आजम खान ने सपा सरकार में कटवा दिए हजारों बहुमूल्य पेड़, योगी सरकार वसूलेगी इतनी मोटी रकम

उपचुनाव के लिए बसपा प्रत्याशी

हमीरपुर सीट- नौशाद अली

जैदपुर (बाराबंकी) – अखिलेश अम्बेडकर

मानिकपुर (चित्रकूट)- राज नारायण निराला

प्रतापगढ़- रणजीत सिंह पटेल

घोषी- कयूम अंसारी

बलहा (बहराइच)- रमेश गौतम
टुंडला- सुनील चित्तौड़

रामपुर सदर-जुबेर अहमद

एगलस-अभय कुमार

लखनऊ कैंट- अरुण द्विवेदी

गोविंद नगर (कानपुर)- देवी प्रसाद तिवारी

बसपा सुप्रीमो मायावती ने अंबेडकनगर की जलालपुर और सहारनपुर की गंगोह सीट के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान नहीं किया है।

Home / Rampur / BREAKING: मायावती ने रिटायर्ड IRS अफसर को आजम के गढ़ में दिया टिकट, 11 सीटों पर प्रत्याशी घोषित, देखें पूरी लिस्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो