scriptइस तेजतर्रार IAS ऑफिसर ने कसा आजम खान पर शिकंजा, प्रदेश के अन्य अधिकारी भी कर रहे तारीफ | know about rampur dm aunjaneya kumar singh news in hindi | Patrika News
रामपुर

इस तेजतर्रार IAS ऑफिसर ने कसा आजम खान पर शिकंजा, प्रदेश के अन्य अधिकारी भी कर रहे तारीफ

खबर के मुख्य बिंदु-

2005 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं रामपुर के डीएम आंजनेय कुमार सिंह
सपा सरकार में हुआ था IAS आंजनेय कुमार सिंह का आजम खान से सामना
आजम खान के आरोपो पर डीएम रामपुर ने कहा उनसे मेरी जाति दुश्मनी नहीं

रामपुरJul 22, 2019 / 07:21 pm

lokesh verma

DM Aunjaneya Kumar Singh

इस तेजतर्रार IAS ऑफिसर ने कसा आजम खान पर शिकंजा, प्रदेश के अन्य अधिकारी भी कर रहे तारीफ

रामपुर. यह पहली बार है जब सपा सांसद आजम खान के खिलाफ जमीन कब्जाने के आरोप में किसानों ने एक बाद एक 26 मुकदमे दर्ज कराए हैं और उनका नाम भूमाफियाओं की सूची में डाल दिया गया है। लगातार हो रही कार्रवाई से रामपुर के कद्दावर नेता माने जाने वाले आजम खान मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं। बता दें कि आजम खान के खिलाफ यूं ही कार्रवाई नहीं हो रही है। इसके पीछे तेजतर्रार आईएएस ऑफिसर आंजनेय कुमार सिंह ने बड़ी भूमिका बताई जा रही है। यही वजह है कि कई बार आजम खान भी डीएम आंजनेय कुमार सिंह पर गंभीर आरोप लगा चुके हैं, लेकिन आंजनेय कुमार कह चुके हैं कि उनकी आजम खान से कोई जाति दुश्मनी नहीं हैं। आजम खान के खिलाफ कार्रवाई को लेकर 2005 बैच के आईएएस अधिकारी आंजनेय कुमार सिंह सुर्खियों में बने हुए हैं। प्रशासनिक अधिकारियों के बीच भी वह चर्चा में बने हुए हैं। कुछ अधिकारी उनके हौसले की दाद देते भी नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें

आजम खान की पत्नी ने कहा- मुझे और मेरे परिवार को जान का खतरा, कभी भी हो सकती है किसी की हत्या

Azam Khan
बता दें कि आईएएस अधिकारी आंजनेय कुमार को लोकसभा चुनाव से पहले रामपुर का डीएम बनाकर भेजा गया था। उस दौरान उनके सामने सबसे बड़ी चुनौति निष्पक्ष लोकसभा चुनाव कराने की थी, जिसे उन्होंने बखूबी निभाते हुए रामपुर में निष्पक्ष लोकसभा चुनाव संपन्न कराया। बता दें कि आंजनेय कुमार के कार्यकाल में आजम खान के खिलाफ सबसे पहले कार्रवाई अवैध रूप से बने उर्दू गेट को तोडऩे की गई। इसके बाद उन्होंने आजम खान के खिलाफ कई बड़ी कार्रवाई की, जिनमें आजम खान के समधि का होटल सीज करना और आरपीएस स्कूल को तोडऩे का नोटिस जारी करना है।
अब भूमाफियाओं की सूची में डालकर उन्होंने आजम खान की मुश्किलें बढ़ा दी है। भूमाफिया घोषित होने के बाद आजम खान ने किसानों के मुकदमों के लिए सीधे डीएम आंजनेय कुमार को जिम्मेदार बताया है। आजम खान का आरोप है कि डीएम उन्हें लोकसभा चुनाव में हरवाना चाहते थे, लेकिन चुनाव जीतने के बाद बदले की भावना से कार्य किया जा रहा है। वहीं इस संबंध में कुछ अधिकारियों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब डीएम आंजनेय कुमार और आजम खान के बीच इस तरह का टकराव देखने को मिल रहा है। इससे पहले भी डीएम आंजनेय कुमार की ओर से की गई हर कार्रवाई पर आजम खान इस तरह के आरोप लगाते रहे हैं।
यह भी पढ़ें

सपा के 21 सदस्यीय विधायक दल के सामने कांग्रेसियों का हंगामा, लगाए आजम खान हाय-हाय के नारे, देखें वीडियो

IAS Aunjaneya Kumar Singh
पहले भी हो चुका है आजम खान से सामना

बता दें कि रामपुर के डीएम आंजनेय कुमार 2005 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं। जब वह सिक्किम कैडर में थे तो उस दौरान भी उनका आजम खान से सामना हुआ था। जबकि उस दौरान समाजवादी पार्टी की ही प्रदेश में सरकार थी। उस दौरान भी आंजनेय कुमार का रवैया ऐसा ही था। बता दें कि डीएम आंजनेय कुमार उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के मूल निवासी हैं। उनके साथी अधिकारियों ने बताया कि वह प्रदेश में फिलहाल प्रतिनियुक्ति पर हैं। इसलिए कभी भी वह अपने होम कैडर में वापसी कर सकते हैं। रामपुर के जिलाधिकारी बनने से पहले वह फतेहपुर के डीएम थे। उन्हें इसी लोकसभा चुनाव 2019 से पहले ही रामपुर का डीएम बनाकर भेजा गया था।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो