17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rampur: पेड़ से लटका मिला मजदूर का शव, ईंट-भट्ठे पर करता था काम, शादी के तीन महीने बाद उठाया आत्मघाती कदम

Rampur News: यूपी के रामपुर में एक मजदूर का शव जंगल में पेड़ से लटका मिला। वह पास के ईंट-भट्ठे पर काम करता था और तीन महीने पहले उसकी शादी हुई थी।

less than 1 minute read
Google source verification
Laborer body found hanging from tree in Rampur

Rampur: पेड़ से लटका मिला मजदूर का शव | Image Source - Social Media

Laborer body found hanging from tree in Rampur: रामपुर के केमरी थाना क्षेत्र के खानपुर जदीद गांव के पास रविवार सुबह एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। मृतक की पहचान 22 वर्षीय नजर हुसैन के रूप में हुई है, जो गांव के पास स्थित एक ईंट-भट्ठे पर मजदूरी करता था।

ग्रामीणों ने देखा शव, परिजनों को दी सूचना

सुबह के समय ग्रामीणों की नजर जंगल में लटके हुए शव पर पड़ी। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना परिजनों को दी। खबर मिलते ही नजर हुसैन के परिवार वाले मौके पर पहुंचे और बेटे का शव देखकर सदमे में आ गए।

शादी के बाद से चल रहा था पारिवारिक तनाव

परिजनों ने बताया कि नजर की शादी करीब तीन महीने पहले हुई थी। शादी के बाद से ही उसका अपनी पत्नी से मनमुटाव चल रहा था। आए दिन के झगड़ों के कारण वह काफी तनाव में रहने लगा था।

मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम

घटना की सूचना मिलते ही केमरी थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें:सपा नेता की जमीन पर चला प्रशासन का बुलडोजर, 48 बीघा पर बनी अवैध कॉलोनी ध्वस्त

तहरीर नहीं, पुलिस जांच में जुटी

फिलहाल इस मामले में परिजनों या किसी अन्य की ओर से थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए घटना की जांच कर रही है।