scriptयूपी चुनाव से पहले आजम खान की मुश्किलें बढ़ी, अभद्र और भड़काऊ भाषण के तीन मामलों में आरोप तय | mp mla court framed charges on three cases of azam khan | Patrika News
रामपुर

यूपी चुनाव से पहले आजम खान की मुश्किलें बढ़ी, अभद्र और भड़काऊ भाषण के तीन मामलों में आरोप तय

सीतापुर की जिला जेल में बंद सपा सांसद आजम खान के खिलाफ अब तीन और मुकदमे सुनवाई पर आ गए हैं। एमपी-एमएलए कोर्ट ने लोकसभा चुनाव के दौरान आपत्तिजनक, अमर्यादित भड़काऊ भाषण देने और आचार संहिता उल्लंघन के तीन मामलों में सांसद पर आरोप तय कर दिए हैं।

रामपुरNov 12, 2021 / 03:14 pm

lokesh verma

Azam Khan

Azam Khan

रामपुर. सीतापुर की जिला जेल में बंद सपा सांसद आजम खान के खिलाफ अब तीन और मुकदमे सुनवाई पर आ गए हैं। एमपी-एमएलए कोर्ट ने लोकसभा चुनाव के दौरान आपत्तिजनक, अमर्यादित भड़काऊ भाषण देने और आचार संहिता उल्लंघन के तीन मामलों में सांसद पर आरोप तय कर दिए हैं। कोर्ट में वीडीओ कांफ्रेंसिग के ज़रिए न्यायाधीश ने सांसद आजम खान को आरोप पढ़कर सुनाए।
दरअसल, सांसद आजम खान के खिलाफ जिन तीन मामलों में अदालत ने आरोप तय किए हैं। वे तीनों लोकसभा चुनाव 2019 के समय के हैं। तब आजम खां सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे। चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने जिलेभर में जनसभाएं की थीं। इनमें एक जनसभा 9 अप्रैल 2019 को बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम टांडा हुरमतनगर में की थी, जिसमें अमर्यादित और भड़काऊ भाषण दिया था। तब वीडियो अवलोकन टीम प्रभारी राम नरेश की ओर से बिलासपुर कोतवाली में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस के नेता राशिद अल्वी का विवादित बयान, कहा- जय श्रीराम बोलने वाले राक्षस तो भाजपा ने दिया ये जवाब

वहीं, दूसरा मामला खजुरिया थाने में दर्ज हुआ था, जिसमें सांसद पर 13 अप्रैल 2019 को अहरो गांव में जनसभा के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी का आरोप है। इसके अलावा तीसरा मुकदमा 23 अप्रैल का है, जिसमें सांसद पर मतदाताओं को पुलिस के खिलाफ भड़काने का आरोप है। जिला शासकीय अधिवक्ता अरुण प्रकाश सक्सेना ने बताया कि एमपी-एलएलए कोर्ट के न्यायाधीश आलोक दुबे ने तीनों मामलों में गुरुवार को सांसद के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं। इस दौरान सांसद की वीडियो कांफ्रेंस से पेशी कराई गई। उन्हें आरोप पढ़कर सुनाए गए। इस पर आजम खान ने तीनों मुकदमों में विचारण की मांग की है। अब तीनों मुकदमों में 22 नवंबर को सुनवाई होगी।

Home / Rampur / यूपी चुनाव से पहले आजम खान की मुश्किलें बढ़ी, अभद्र और भड़काऊ भाषण के तीन मामलों में आरोप तय

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो