scriptजहरीली शराब से मौतों पर आजम खान ने सीएम योगी को दी क्लीन चिट, इन मंत्रियों को ठहराया जिम्मेदार, देखें वीडियो | SP Leader Azam Khan statement on toxic wine tragedy | Patrika News
रामपुर

जहरीली शराब से मौतों पर आजम खान ने सीएम योगी को दी क्लीन चिट, इन मंत्रियों को ठहराया जिम्मेदार, देखें वीडियो

समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खां ने कहा- जब प्रदेश सरकार के मंत्री आैर आला अधिकारी ही शराब के शौक में मदहोश हों तो जनता क्यों न शराब पिये

रामपुरFeb 10, 2019 / 11:48 am

lokesh verma

cm yogi adityanath

जहरीली शराब से मौतों पर सपा ने सीएम योगी को दी क्लीन चिट, इन मंत्रियों को ठहराया जिम्मेदार

रामपुर. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में जहरीली शराब पीने 50 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। यह आकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। वहीं इस पर राजनीति भी तेज हो गर्इ है। यूपी शराब पीने से हुर्इ मौतों पर समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खां प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को क्लीन चिट देते हुए कहा है कि इसमें बेचारे योगी जी क्या करेंगे। जब प्रदेश सरकार के मंत्री आैर आला अधिकारी ही शराब के शौक में मदहोश होंगे तो जनता क्यों न शराब पिये।
यह भी पढ़ें

सहारनपुर शराब कांडः भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने सीएम योगी से कर दी ये बड़ी मांग

रामपुर में शनिवार को जब पत्रकारों ने सपा नेता आजम खान से पूछा कि यूपी में जहरीली शराब से हो रही मौतों के लिए जिम्मेदार कौन है तो इस सवाल पर आजम खां ने कहा कि शराब के ठेके सरकार देती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने भी ठेके दिए हैं। वहां के थाने, एसपी, डीएम के आशीर्वाद से ही यह सब काम चल रहा होगा। वहीं उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि हमारे मंत्री तो माशा अल्लाह हैं, उनके क्या कहने। जब अधिकारी आैर मंत्री माशा अल्लाह तो मौत भी माशा अल्लाह अब इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ क्या कर सकते हैं। जब कोई जिलाधिकारी आैर मंत्री शौक करेगा तो जनता क्यों नहीं करेगी। जिनकी मौत आर्इ थी वे मर गए। उन्हें योगी जी ने तो शराब नहीं दी थी। इसका जिम्मेदार कोई भी नहीं ऊपर वाला जिम्मेदार है। वहीं रामपुर के मंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि बिलासपुर को ठर्रा शराब में वे सबसे आगे हैं।
यह भी पढ़ें

जिस विषय पर बात करने में भी शर्माती हैं लड़कियां, उस पर बनी फिल्म से आॅस्कर में धूम मचाएगी किसान की ये बेटी

वहीं आजम खान ने राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच चौकीदार को लेकर चल रही तकरार पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि नेताओं की बात पर कम विश्वास किया जाता है, लेकिन एक भरोसेमंद अखबार ने चौकीदार को चोर करार दिया है। आजम खान यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा हमने देखा है जो चोर होता है वह जोर-जोर से चिल्लाकर कहता है पकड़ो-पकड़ो चोर-चोर।

Home / Rampur / जहरीली शराब से मौतों पर आजम खान ने सीएम योगी को दी क्लीन चिट, इन मंत्रियों को ठहराया जिम्मेदार, देखें वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो