
आयुष्मान निरामया: बनती-बिगड़ी व्यवस्था के बीच 17 हजार से अधिक को मिला उपचार
रतलाम। जिले में आयुषमान निरामया के तहत जिला अस्पताल में मरीजों का बनती-बिगड़ती व्यवस्था के बीच उपचार चल रहा है। योजना की शुरुआत के बाद से अब तक रतलाम में करीब 17 हजार मरीजों को इसके तहत उपचार मिला है लेकिन गत दिनों रतलाम के जिला अस्पताल में मरीजों को उपचार के लाले पड्ने की नौबत आ गई थी।
हालाकि समय रहते सब संभल गया और हालात सुधर गए थे, जिसके चलते अव्यवस्था होने से बच गई। दरअसल जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में गंभीर हालत में उपचाररत मरीजों को लगने वाले इंप्लांट की सप्लाय रूक सी गई थी। इसके पीछे कारण संबंधित फर्म का भुगतान अटकना बताया जा रहा था जिसके चलते फर्म ने परेशान होकर सप्लाय रोक दी थी, ऐसे में ऑपरेशन वाले मरीजों के सामने बेहतर उपचार का संकट आ गया था। इसकी सूचना अस्पताल प्रबंधन को मिलते ही आनन-फानन में तत्काल इंप्लांट की व्यवस्था कराई गई और मरीजों का उपचार किया गया। इसके साथ ही संबंधित फर्म का भुगतान कराया गया जिससे व्यवस्था बनी रहे।
4 करोड से अधिक का क्लेम
आयुष्मान योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अब तक 17 हजार 398 मरीजों का उपचार किया जा चुका है। इसके साथ ही विभाग के द्वारा क्लेम की चार करोड़ से अधिक राशि का भुगतान भी किया जा चुका है। आयुष्मान योजना के तहत आमजन को लाभ देने के लिए कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम द्वारा प्रति सोमवार को आयोजित होने वाली समीक्षा बैठक में व्यवस्था को लेकर समीक्षा की जा रही है।
छह लाख से अधिक के बने कार्ड
आयुष्मान योजना के तहत रतलाम जिल में अब तक छह लाख से अधिक लोगों के आयुष्मान कार्ड बन चुके है। अधिक से अधिक लोगों को योजना से जोडे जाने के लिए कलेक्टर के द्वारा लगातार स्वास्थ्य शिविरों के साथ आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के लिए शिविर भी आयोजित किए जा रहे है जिससे कि जरूरतमंद लोगों के समय रहते आयुष्मान के कार्ड बन सके।
-------------------
फैक्ट फाइल
17398 - कुल मरीजों का उपचार
4,34,38,160 - करोड की क्लेम राशि
6,16,890 - लोगों के कार्ड बने
4 - लाख करीब लोगों के कार्ड बनना शेष
------------------
इनका कहना है
आयुष्मान योजना के तहज अधिक से अधिक लोगों को बेहतर उपचार मिल सके इसके लिए पूरी तरह से प्रयास किए जा रहे है। आमजन के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के लिए शिविर लगाकर उन्हे रोका जा रहा है और जरूरतमंदों के कार्ड बनाए जा रहे है, जिससे उनका समय पर उपचार हो सके।
डॉ. आनंद चंदेलकर, सिविल सर्जन, रतलाम
Published on:
29 Apr 2022 10:45 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
